KurukhTimes.com

कुंड़ुख़ भाषा व तोलोंग लिपि के विकास हेतु राजी पडहा प्रार्थना सभा एवं अद्दी पड़हा अखड़ा‚ दो संगठन एकमत हुए

दिनांक 26.12.2021 दिन रविवार को राजी पडहा सरना प्रार्थना सभा, मुडमा, रांची की केन्द्रीय कमिटि की बैठक हुई। इस बैठक में झारखण्डा सहित प0 बंगाल ओडिसा‚ छत्ती सगढ़ आदि राज्योंब के प्र‍‍तिनिधि भी उपस्थित थे। बैठक की अध्याक्षता राजी पडहा सरना प्रार्थना सभा ट्रस्टक, मुड़मा के माननीय अध्याक्ष एवं धर्मगुरू श्री बन्ध न तिग्गा  जी के दवारा सम्प न्नट हुआ। अपने समाज में धार्मिक शिक्षा तथा आत्मन बोध की शिक्षा सभी व्येक्ति को आवश्य्क है जिसके लिए विभिन्नत क्षेत्रों से आये प्रतिनिधियों को राज्यि स्तपरीय तथा पड़हा स्तमरीय कार्यों की जिम्मेादारियां सौंपी गईं। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि – संगठन को चलाने के लिए एक कोश का गठन हो जिसमें समर्थ लोग दान करें तथा वर्तमान परिस्थिति में संगठन के द्वारा भाषा विकास एवं शि‍क्षा पर कार्य किया जाएगा। 

इस बैठक में यह निर्णय हुआ कुंड़ुख़ भाषा एवं तोलोंग लिपि के विकास तथा पठन–पाठन हेतु राजी पडहा सरना प्रार्थना सभा, मुडमा एवं अद्दी कुंडुख चाला धुमकुडिया पड़हा अखड़ा (अद्दी अखड़ा)‚ रांची‚ साथ मिलकर धुमकुड़ि‍या के माध्यधम से परम्पतरागत पाठशाला तथा आधुनिक पाठशाला को गांव स्त‚र पर आरंभ किया जाएगा। इस विषय पर अददी अखडा के संयोजक तथा तोलोंग सिकि लिपि के सर्जक डा. नारायण उरांव ने उपस्थित प्रतिनिधियों के समक्ष अपनी बातें रखी। उन्होंरने कहा कि झारखण्डि अलग प्रांत आन्दो लन के दौरान आन्दोबलनकारी छात्रों द्वारा‚ भाषा विकास के लिए अपनी भाषा की लिपि का होना आवश्यबक समझा गया और सबों के सहयोग से तोलोंग सिकि नामक लिपि विकसित हुई जिसे कुंडुख समाज ने स्वीतकार किया और कुंडुख भाषा की लिपि के रूप में झारखण्ड एवं प0 बंगाल सरकार में मान्यीता दिया चुका है।

प्रार्थना सभा

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि माह जनवरी 2022 के अंतिम सप्तामह में दो दिवसीय कार्यशाला शिविर का आयोजन किया जाएगा जहां राष्री कीय शिक्षा नीति‚ कुंड़ुख़ भाषा और तोलोंग लिपि के विषय में बतलाया जाएगा। बैठक में राजी पडहा सरना प्रार्थना सभा, मुड़मा के केन्द्रीयय महासचिव श्री विद्या सागर केरकेट्टा द्वारा संगठन पर विस्तृ,त परिचर्चा किया गया तथा प्रवक्ताव श्री संजय पहान दवारा लेखा–जोखा तथा कार्य योजना के बारे में बतलाया गया। अंत में वित्तीवय सलाहकार श्री राणा प्रताप उरांव द्वारा सभी आगंतुक प्रतिनिधियों को धन्यतवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा हुई। 
रिपोर्टर –
राजेन्द्र भगत
सचिव‚ अद्दी अखड़ा‚ रांची।

Sections