KurukhTimes.com

साहित्‍य अकादमी का सदस्‍य चुने जाने पर महादेव टोप्‍पो का आदिवासी समाज द्वारा जोरदार अभिनंदन

झारखंड की माटी के साहित्‍यकार: कवि, लेखक, अभिनेता व पूर्व बैंककर्मी महादेव टोप्पो को साहित्य अकादमी (नई दिल्ली) का सदस्य के रूप में मनोनयन किये पर आदिवासी समाज की ओर से जोरदार अभिनंदन किया गया। 05 मार्च 2023 को करमटोली (रांची) स्थित आदिवासी कॉलेज छात्रावास के पुस्तकालय भवन भवन में दर्जनों संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों एवं स्‍थानीय युवक-युवतियों ने महादेव टोप्‍पो और उनकी धर्मपत्‍नी को पुष्‍पगुच्‍छ, झारखंडी परिधानों एवं संस्‍कारों के साथ सम्‍मानित किया। इस कार्यक्रम के संयोजक मंडल में शामिल थे, डॉ. नारायण उराँव, सैंदा, डॉ. नारायण भगत, नागराज उराँव,  डॉ. पार्वती तिर्की, प्रो॰ रामचंद्र उराँव, फुलदेव भगत, नीतू साक्षी टोप्पो। 

स्वागत कर्ता समूहों-संगठनों में आदिवासी कॉलेज छात्रावास राँची, कुँडुख साहित्य अकादमी राँची, चाला अखड़ा खोंड़हा हेहल राँची, अददी कुडुख चाला धुमकुड़िया पड़हा अखड़ा राँची जोगो पहाड़ सरना समिति राँची, सिंहभूम आदिवासी समाज, बेदिया समाज, कुडुख लुरगरिया खोड़हा, एस. टी. इम्पोलोई वेल्फेयर एसोसिएशन, सोसाइटी फोर प्रोटेक्शन एन्ड इनफोरसमेट ऑफ आदिवासी राइट, अमर शहीद वीर बुधू भगत हही मोर्चा, रूमबुल, सानागोम युवा संघ, अखिल भारतीय तोलोंग सिकि प्रचारणी सभा राँची, ट्राईबल रिसर्च एनालाइसेस कॉमनुयूकेसन एजुकेशन (TRACE) राँची, रोहतास नगर सरना समिति राँची, लिटीबीर फाउंडेशन आफ एजुकेशन एण्ड सोसल सर्विस तिलसिरी घाघरा गुमला मुंडारी भाषा युवा मंच, अखिल भारतीय साहित्य मंच, आदिवासी उराँव समाज समिति शंकोसाई, जमशेदपुर, हो राइटर्स एसोसिएशन चाईबासा, संथाली रायटर्स एसोसिएशन भारत, आदि। 

Sections