KurukhTimes.com

उरांव समाज में रूढि़गत विवाह व विच्‍छेद और न्‍यायिक चुनौतियां पर प्रो रामचंद्र उरांव का व्‍याख्‍यान 02 अप्रैल को रांची में

रांची: आदिवासी शोध एवं सामाजिक सशक्तिकरण अभियान श्रृंखला के तहत 02 अप्रैल 2023 को रांची (करमटोली) स्थित आदिवासी छात्रावास पुस्‍तकालय में विधिक व्‍याख्‍यान का आयोजन किया जा रहा है। श्रृंखला की इस कड़ी में उरांव समाज के रूढि़गत विवाह अर्थात बेंज्‍जा एवं विवाह विच्‍छेद अर्थात बेंज्‍जा बिहोड़ पर जानेमाने विधि विशेषज्ञ प्रोफेसर रामचंद्र उरांव व्‍याख्‍यान देंगे। प्रो उरांव नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्‍टडी एंड रिसर्च इन लॉ (रांची) में सहायक व्‍याख्‍याता हैं। प्रो उरांव के व्‍याख्‍यानों का वीडियो KurukhTimes.com पर भी उपलब्‍ध है। कार्यक्रम करीब ढ़ाई घंटों का होगा। शुरूआत पूर्वाहन 11 बजे होगी।
कार्यक्रम के अन्‍य वक्‍ताओं में होंगे, डॉ नारायण उरांव (संयोजक, अद्दी अखरा) एडवोकेट चेतन नागेश, बरखा लकड़ा, करमा उरांव, रवीन्‍द्र नाथ भगत, महादेव टोप्‍पो, नारायण भगत, महामनी उरांव, जिता उरांव, आदि।

Sections