यह विडियो दिनांक 30.01.2025 दिन बृहस्पतिवार को शूट किया गया है। यह विडियो कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के वेद विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार मिश्रा एवं कुड़ुख़ तोलोंग सिकि लिपि के सर्जक डॉ नारायण उरांव सैन्दा के बीच हुई बातचीत का अंश है। इस बातचीत में देवनागरी लिपि का आधार विषय पर चर्चा किया गया है। वेद विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार मिश्रा द्वारा वेद पाठ करते हुए व्याकरण एवं उससे संबंधित उच्चारण स्थान का व्याख्या किया गया। दोनों विद्वतजनों के बीच बातचीत मेरे लिए एक विहंगम दृश्य था। मुझ जैसे शोधकर्ता के लिए माननीय गुरुजनों का आशीर्वचन प्राप्त करने का सौभाग्य मिलना ही मेरे लिए आनंददायक पल था। आइए आप सभी भी इस पल का आनंद उठाइए --
रिपोर्ट --
भुवनेश्वर उरांव
बिशुनपुर, घाघरा, गुमला।
Sections