दिनांक 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को कार्तिक उरांव AVDM स्कूल के प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव एवं चित्रांकन प्रतियोगिता समारोह मनाया गया। जिसमें रांची जिला के विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिए। रांची जिला के विभिन्न स्कूल जिसमें कुरुख भाषा एवं तोलोग सिकी लिपि में पढ़ाया जाता है। इसी प्रकार कई विद्यालय के छात्र छात्राएं और शिक्षक -शिक्षिकाओ के साथ कुरुख संस्कृति से नाच गान का कार्यक्रमभी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बड़े खुशियों के साथ भाग लिया तथा चित्रांकन प्रतियोगिता दो भागों में किया गया जिसका पुरस्कार निम्न प्रकार से किया गया। 5 से 10 वर्ष के बच्चों को प्रथम पुरस्कार 6000 रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार4000 और तृतीय पुरस्कार 3000 रुपए दिया गया।
11 से 15 साल के बच्चों का पुरस्कार निम्न प्रकार किया गया
प्रथम पुरस्कार 7000 रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए और तृतीय पुरस्कार 3000 रुपए किया गया। 10 विद्यार्थियों को 500 रुपए सांत्वना पुरस्कार दिया गया। समारोह के दौरान सभी बच्चे और अभिभावक गण उत्साहित नजर आए । चित्रांकन प्रतियोगिता में लगभग 1000 बच्चों ने भाग लिया। वार्षिक उत्सव का आयोजन निम्न उद्देश्य को लेकर किया गया। प्रथम- हमारी कुरुख भाषा एवं संस्कृति को आने वाली नई पीढ़ी के बच्चों से अवगत कराना। द्वितीय- ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अपनी कल संस्कृति को प्रदर्शन करने का अवसर से अवगत कराना। तृतीय- स्कूल के प्रमोशन के लिए तथा डिजिटल के माध्यम से स्कूल का प्रचार प्रसार करना। क्योंकि हमारे ग्रामीण इलाके के बच्चों को बड़े स्टेज पर अपनी कला को प्रदर्शन करने के लिए अवसर नहीं मिल पाता है जिससे कि वे अपनी कला एवं संस्कृति को प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। ग्रामीण इलाके में इस तरह के स्टेज मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अपनी कला को प्रदर्शन करने में सफल हो पाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में SC,ST, OBC के कल्याण मंत्री माननीय श्री चमरा लिंडा, देव कुमार धान, सनी टोप्पो, आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील उरांव, संगम उरांव, 7 पड़हा राजा जीतू उरांव, 12 पड़हा राजा सोहराय उरांव स्कूल के संस्था के कोर कमेटी सदस्य अगस्तस उरांव, संदीप उरांव, अमरजीत उरांव, मोहना उरांव, चारों उरांव, आदि उपस्थित हुए। स्कूल के शिक्षक शिक्षकों स्कूल प्रबंधन विकास उरांव एवं सहयोगी शिक्षक रीना उरांव, दुलारी उरांव, प्रतिमा उरांव, स्नेहा प्रियंका भगत, सुनीता उरांव, रिया देवी, पूनम तिर्की, अंकित लिंडा, पंकज भगत, जयचंद उरांव, विकास उरांव, लक्ष्मण उरांव, आनंद तांबा, संजीत महतो, अनिल कुमार, टोनी संजीवन कुजूर, जीवन उरांव आदि शिक्षकों के सहयोग से किया गया। अभिभावक और स्थानीय ग्रामीण की उपस्थिति वृहद रूप से देखी गई।
रिपोर्टर-
दुलारी मिंज एवं रीना उरांव सहयोगी शिक्षक,
कार्तिक उरांव AVDM स्कूल टांगरबसली Mandar रांची।
Sections