KurukhTimes.com

परम्परागत आदिवासी मौसम पूर्वानुमान का प्रथम चरण सही 

गुमला जिला‚ सिसई थाना क्षेत्र के सैन्दा गांव निवासी श्री गजेन्द्र उराँव (65 वर्ष) एवं सियांग गांव निवासी श्री बुधराम उराँव (70 वर्ष) द्वारा मई महीने में वर्ष 2021 के लिए अपने क्षेत्र के आसपास मौसम के बारे में मौसम पूर्वानुमान किया गया था जो प्रथम चरण में सही साबित हुआ। पूर्वानुमान कर्ता द्वय द्वारा कहा गया था कि - इस वर्ष 2021 में रथ या़त्रा से करमा तक अपने क्षेत्र में अच्छी वर्षा होगी। इस पुर्वानुमान के प्रथम चरण के अन्तर्गत रथ यात्रा के बाद दिनांक 17 एवं 18 जुलाई 2021 को ग्राम सैन्दा‚ सियांग के आस-पास मुसलाधार वर्षा हुई है। खेतों में लबालब पानी भर आया है और लोग रोपनी का कार्य में लग गये हैं। ज्ञात हो कि परम्परागत आदिवासी मौसम पूर्वानुमान कर्ता द्वय द्वारा धान के बीज का छिलका हटाकर अपने व्यवहारिक ज्ञान से पूर्वानुमान किया जाता है। आधुनिक तकनीक मे माध्यम से अमेरिका के विश्वविद्यालयों में भी बीज पर अध्ययन कर मौसम विज्ञान के रहस्य को उजागर किया जा रहा है।

Rishabh Oraon
रिपोर्टर –
ऋषभ उराँव (बी॰टेक॰)
चिरौन्दी‚ बोड़ेया रोड‚ रांची
झारखण्ड

Sections