दिनांक 12 फरवरी से 20 फरवरी तक चलने वाला कुंड़ुख भाषा तोलोंग सिकि दिवस सप्ताह का पहला दिन दिनांक 12 फरवरी 2022 दिन शनिवार को गुमला जिला के सिसई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कार्तिक उरांव आदिवासी कुंडुख़ विद्यालय, छारदा में सम्पन्न हुआ। यह भाषा दिवस, कुंड़ुख़ भाषा तोलोंग सिकि दिवस सप्ताह आयोजन समिति, सिसई प्रखण्ड द्वारा आयोजित किया गया था। ज्ञात हो कि फरवरी 2016 से कुंड़ुख भाषा की तोलोंग सिकि (लिपि) से झारखण्ड के सभी स्कूलों में परीक्षा लिखने की अनुमति मिलने के पश्चात समाज के लोगों द्वारा कुंड़ख भाषा तोलोंग सिकि दिवस सप्ताह 12 फरवरी से 20 फरवरी तक मनाने का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नारायण उरांव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में तोलोंग सिकि प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष फा. अगुस्तिन केरकेट्टा, अद्दी अखडा रांची के सचिव श्री राजेन्द्र भगत, सिसई प्रखण्ड के प्रमुख श्री देवेन्द्र उरांव उपस्थित थे। इसके आयोजन में सिसई प्रखण्ड क्षेत्र में भाषा विद्यालय चला रहे 5 स्कूल के शिक्षक एवं बच्चे शामिल हुए थे। इन भाषा विद्यालयों में हिन्दी एवं अंगरेजी भाषा विषय के साथ तीसरी भाषा के रूप में मातृभाषा कुंड़ुख विषय की पढ़ाई पूर्व से ही होती आ रही है।
वर्तमान में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत हिन्दी, अंगरेजी एवं मातृभाषा पढ़ाये जाने के निर्णय से उरांव समाज के लोग बहुत खुश हैं और अपने बच्चों को मातृभाषा में पठन पाठन कराने के लिए उत्सुक हैं। ।
आयोजन समिति की ओर से श्री धुमा उरांव, श्री चन्दर उरांव, श्री सुरेन्द्र उरांव, श्री मटकु उरांव, श्री गजेन्द्र उरांव, श्री लोहरा उरांव एवं भाषा विद्यालय पोषक क्षेत्र अभिभावक तथा छात्र गण उपस्थित थे।
रिपोर्टर
श्री गन्दुर उरांव
सहायक शिक्षक
कार्तिक उरांव आदिवासी कुंडुख़ विद्यालय, छारदा
सिसई, गुमला, झारखण्ड।