KurukhTimes.com

टाटा स्टील फाउण्डेशन के तकनीकी सहयोग से भाषा-लिपि शिक्षण आरंभ होगा

दिनांक 22.07.2022 दिन बुधवार को ऐतिहासिक पड़हा जतरा खुटा शक्तिस्थल, मुड़मा (राँची) झारखण्ड के परिसर में समाजसेवी माननीय श्री बंधन तिग्गा जी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में टाटा स्टील फाउण्डेशन जमशेदपुर के अधिकारी एवं अद्दी कुँड़ुख़ चाःला धुमकुड़िया पड़हा अखड़ा (अद्दी अखड़ा) झारखण्ड, राँची नामक संस्था के पदधारी उपस्थित थे।
इस बैठक में टाटा स्टील फाउण्डेशन जमशेदपुर के अधिकारी एवं अद्दी कुँड़ुख़ चाःला धुमकुड़िया पड़हा अखड़ा (अद्दी अखड़ा) झारखण्ड, राँची, संस्था के संयुक्त तकनीकी सहयोग से राँची, गुमला एवं लोहरदगा जिला अन्तर्गत कुँड़ुख़ भाषा एवं तोलोंग सिकि (लिपि) में पठन-पाठन में मदद करने के संबंध में बातें हुई। इस कार्य योजना में शामिल होने के लिए दूर देहात में हिन्दी, अंगरेजी तथा कुँड़ुख़ भाषा के माध्यम से विद्यालय चला रहे गैरसरकारी शिक्षक तथा कई स्थानों पर धुमकुड़िया चला रहे अनुशिक्षक उपस्थित थे। इस वर्ष 2022 में कुँड़ुख़ भाषा एवं तोलोंग सिकि (लिपि) शिक्षण सत्र अगस्त से दिसम्बर तक चलेगा।  

टाटा स्टील फाउण्डेशन, जमशेदपुर के अधिकारी श्री शिवशंकर कांडेयोंग ने कहा कि टाटा स्टील फाउण्डेशन की ओर से आदिवासी भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु किये जा रहे कार्य में मदद किया जाता रहा है। यह योजना विशेषकर सिंहभूम जिला क्षेत्र में पूर्व से ही किया जा रहा है, जिसमें चक्रधरपुर क्षेत्र में कुँड़ुख़ भाषा-लिपि शिक्षण का 18 सेन्टर चल रहा है और विगत वर्ष सिसई-भण्डरा थाना क्षेत्र में 5 सेंटर को तकनीकी सहायता दिया गया था। इस वर्ष नये सत्र में कुछ और सेन्टर को इस योजना में जोड़ने के उदेश्‍य से यह बैठक आयोजित हुई है। विगत शिक्षण सत्र 2021-22 के माह मार्च में आयोजित कार्यशाला, सफल तरीके से सम्पन्न हुआ, जिसके लिए यहाँ के सभी धन्यवाद के पात्र हैं। इसी क्रम में अद्दी अखड़ा के अघ्यक्ष श्री जिता उराँव ने कुँड़ुख़ भासा-लिपि शिक्षण योजना पर प्रकाश डाला और सबों के सहयोग की प्रशंसा की और तोलोंग सिकि के संस्थापक डॉ० नारायण उराँव द्वारा कुँड़ुख़ भासा-लिपि प्रशिक्षण के तकनीकी पहलू पर ध्यान आकृष्‍ट किया। इस बैठक में श्री अरविन्द उराँव, कार्तिक उराँव आदिवासी कुँड़ुख़ विद्यालय, मंगलो को संयोजक का प्रभार दिया गया और संबंधित केन्द्र के साथ संयोजन कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में शिक्षकों के अतिरिक्त अद्दी अखड़ा के श्री बिपता उराँव, श्री भईया रामण कुजूर, टाटा स्टील से श्री बिरेन तिउ उपस्थित थे। अंत में सभा अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समापन किया गया।

रिर्पोट:-
बिपता उराँव
जोगो पहाड़, राँची।

Sections