KurukhTimes.com

भंडरा के कुँडुख तोलोंग सिकि शिक्षण केन्द्र में  विश्व आदिवासी दिवस सम्‍पन्‍न 

टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर एवं अद् दी अख़डा द्वारा संयुक्‍त संयुक्‍त रूप से संचालित, भंडरा (लोहरदगा) के आशा आदिवासी विद्यालय बलसोता में कुँडुख भाषा तोलोंग सिकि  शिक्षण केन्द्र में विश्‍व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। 09 अगस्‍त, बुधवार को स्‍कूल परिसर में आदिवासी पेंटिंग प्रतियोगिता, ड्रेस प्रतियोगिता, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
- आदिवासी पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम - ज्ञानदीप उराँव, द्वितीय - सोनाक्षी उराँव , तृतीय - वर्षा भगत,
- आदिवासी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम - स्नेहल उराँव, द्वितीय - जित उराँव , तृतीय - अंकित उराँव,
- आदिवासी और विश्व आदिवासी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम -अनुज उराँव , ‌द्वितीय - ऐंजल उराँव ,तृतीय  - सेलिना लकडा।
इस अवसर पर आशा आदिवासी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह तोलोंग सिकि सह कुँडुख भाषा शिक्षक रतिया उराँव ने बच्चों को विश्व आदिवासी दिवस के बारे में बताया। विद्यालय के शिक्षकगण संगीता तिर्की, आशा तिर्की, सुमित उराँव, सुमकुमारी खाखा , प्रियंका तिर्की आदि उपस्थिति थे ।

रिपोर्टर
 रतिया उरांव
 शिक्षक, आशा आदिवासी विद्यालय 
 बलसोता सरना टोली भण्डरा लोहरदगा।

Sections