KurukhTimes.com

टाटा फाउन्‍डेशन द्वारा संचालित तोलोंग सिकि सह कुंड़ुख भाषा शिक्षण केंद्र बलसोता के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण संपन्‍न

आज दिनांक 02/09/2024 को टाटा स्टील फाउन्‍डेशन द्वारा संचालित तोलोंग सिकि सह कुंड़ुख भाषा शिक्षण केंद्र आशा आदिवासी विद्यालय बलसोता सरना टोली भण्डरा के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए  130 बच्चे और 15 शिक्षण-कर्मी सुबह 8 बजे दो बस में रवाना हुए। साथ में मंदर और झांझ के साथ करम और जतरा गीतो में झुमते हुए कब  और कैसे दो घंटा बिता पता ही नहीं चला और 10 बजे ओरमांझी पहुंचे भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी परिसर में सभी पुड़ी सब्जी खाने के बाद  निशुल्क प्रवेश था। जैविक उद्यान में प्रवेश करते ही रंग-बिरंगे छोटे - छोटे और शुतुरमुर्ग जैसे बड़े पक्षी देख कर बच्चे बहुत खुश हुए फिर बाघ, चीता, शेर और भालू को नहाते देख कर खुशी का ठिकाना न रहा। हाथी को देख कर  निराश हुए क्योंकि जो जंगली हाथी बहुत मोटा ताजा होता है पर यह तो दूबला पतला था। हिरणों के झुंड को देख कर बच्चे खुशी से चहकने लगे और फोटो खिंचाने लगें। सांप घर में मोटे-मोटे सांपो को देख कर बच्चे आश्चर्य चकित थे। मगरमच्छ और घड़ियाल देख कर सभी हंसने लगे कि देखो कैसे श्वास रोककर बेवकूफ बना रहे हैं। फिर भगवान बिरसा जैविक उद्यान से निकल कर मछली घर चलें गऐ जहां रंग-बिरंगे 100 से भी अधिक अधिक प्रजापति के मछली देखकर बच्चे बहुत खुश हूं। फिर तितली घर गए सभी जगहों पर वन्य प्राणी दिवस सप्ताह के चलते निशुल्क प्रवेश था। तितली घर में प्रवेश करते ही रंग-बिरंगे फूलों और तितलियों को देख कर बच्चे बहुत खुश हुए। तितली घर से निकल कर खाना खाएं बी और वापसी के बस में बैठ और 7 बजे शाम में वापस छात्रावास पहुंचे। आज का शैक्षणिक भ्रमण सभी बच्चों को बहुत अच्छा लगा सभी खुश थे ।
रिपोर्टर -
रतिया उरांव
प्रधानाचार्य, आशा आदिवासी विद्यालय, बलसोता, भण्डरा
 

Sections