दिनांक 10/11/2024, दिन रविवार को अद्दी अखड़ा संस्था, रांची और टाटा स्टील फाउंडेशन, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में एजेरना FC बेड़ा प्रोजेक्ट के सभी शिक्षकों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। यह प्रशिक्षण उपस्थित समन्वयकों द्वारा आशा आदिवासी कुँड़ुख स्कूल बलसोता, भण्डरा, लोहरदगा में दी गई। जिसमें TSF Tribal App पर डाटा डालने और अपलोड करने तक की क्रमबद्ध प्रक्रिया बताई गई। जियोटैग और बच्चों के ऑनलाइन नामांकन से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। कुँड़ुख भाषा एवं तोलोंग सिकि लिपि की कक्षाओं का संचालन व्यवस्था ऑफलाइन मोड से बदलकर ऑनलाइन मोड में किया जाना है। सभी उपस्थित शिक्षकों ऑनलाइन प्रक्रिया सीखने के लिए उत्साहित नजर आए। जमशेदपुर में दिनांक 21/10/2024 से 25/10/2024 तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुई थी। जिसके बाद एजेरना बेड़ा प्रोजेक्ट के सदस्यों की यह पहली व्यवहारिक प्रशिक्षण हुई । जिसमें उन्हें कंप्यूटर स्किल के अनुभव शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
रिपोर्टर:
नीतु साक्षी टोप्पो
पेल्लो कोटवार, अद्दी अखड़ा संस्था, रांची।