KurukhTimes.com

जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के नये भवन से लोगों में आशा का संचार

रांची: आदिवासी एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग, रांची विश्वविद्यालय के नये परिसर भवन का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मु्र्मू द्वारा 13 दिसंबर को किया गया। इस प्रसंग में स्‍थानीय बौद्धिक तबके में उत्‍साह एवं आशा का माहौल देखा जा रहा है। लोगों को आशा है कि अब नई नियुक्तियाँ भी होंगी, ताकि छात्रों की पढ़ाई सुचारु रुप से चले। बतायें कि पद्मश्री रामदयाल मुण्डा अमरीका से प्राध्यापक की नौकरी छोड़कर यहाँ आए थे और छात्रों के साथ मिलकर अखड़ा और कक्षा निर्माण का कार्य अपने हाथों से किया था। लोगों को अब अपेक्षा है कि नये भवन में अच्छा पुस्तकालय भी हो। साथ ही गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य, अनुवाद, साहित्य लेखन, भाषा विकास, नाटक मंचन, कविता पाठ,  विचार विमर्श, सेमिनार, झारखंडी भाषा संस्कृति के विकास आदि के लिए महत्वपूर्ण काम आदि को और अधिक प्रोत्साहन मिले। जानकार मानते हैं कि उपयुक्त वातावरण बनने पर ही इस नये भवन की सार्थकता होगी। पढ़ाई पूरो करनेवाले छात्रों को नए रोजगार का अवसर भी मिलेंगे।

Sections