KurukhTimes.com

चार जिलों में एक साथ डीसी को सौंपा गया ज्ञापन : वृहद आंदोलन का संकेत 

कुँडुख भाषा शिक्षक पद सृजन के स्थान पर गलत तरीके से सादरी बोली को आधार बनाकर नागपुरी का पद सृजित किया गया है। जिसे निरस्त कर पुनः सर्वे कराने की मांग को लेकर, विभिन्न संगठन ने  दिनांक  26/07/2024 को गुमला, लोहरदगा ,पलामु लातेहार में डीसी को ज्ञापन सौंपा गया। कुँडुख़ भाषा को संरक्षण देने के लिए विभिन्न कुँडुख़ संगठन आगे आ रहे हैं।  कुंड़खर की मांग है कि पांचवी अनुसूचित क्षेत्र के सभी कोटि के विद्यालय में  आदिवासी उरांव बच्चो का नामांकन के आधार पर कुँडुख़ शिक्षक पद सृजित किया जाए। पारंपरिक स्वाशासन पड़हा व्यवस्था लोहरदगा, कुँडुख भाषा संघर्ष समिति गुमला, कुँडुख भाषा संघर्ष सरना समिति लातेहार एवं अद्दी कुँडुख सरना समिति, पलामु ने झारखंड राज्य के इन चार में डीसी को ज्ञापन सौंपा। गुमला में जनसभा कर रैली निकाला गया साथ में धरना प्रदर्शन के बाद डीसी को ज्ञापन सौंपा गया।

रिपोर्टर- 
अरविंद उराँव, अध्यक्ष 
कुँडुख भाषा संरक्षण समन्वय समिति झारखंड प्रदेश।

Sections