टांगरबसली कार्तिक उरांव AVDM स्कूल में वार्षिक उत्सव 2025 एवं चित्रांकन प्रतियोगिता समारोह संपन्न
दिनांक 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को कार्तिक उरांव AVDM स्कूल के प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव एवं चित्रांकन प्रतियोगिता समारोह मनाया गया। जिसमें रांची जिला के विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिए। रांची जिला के विभिन्न स्कूल जिसमें कुरुख भाषा एवं तोलोग सिकी लिपि में पढ़ाया जाता है। इसी प्रकार कई विद्यालय के छात्र छात्राएं और शिक्षक -शिक्षिकाओ के साथ कुरुख संस्कृति से नाच गान का कार्यक्रमभी किया गया।