आशा आदिवासी विद्यालय बलसोता सरना टोली में आज का क्लास
यह विडियो दिनांक 13.07.2024 दिन शनिवार को आशा आदिवासी विद्यालय, बलसोता, भंडरा (लोहरदगा) का है। इस विद्यालय में तीन भाषा विषय हिन्दी, अंगरेजी और कुंड़ख़ क्रमवार देवनागरी, रोमन एवं तोलोंग सिकि लिपि में पढ़ाई होती है। यह विद्यालय 8वीं कक्षा तक संचालित है तथा यह आवासीय विद्यालय है। विडियो यहां के स्कूल के कक्षा का है। कक्षा का अनुशासन और सांस्कृतिक विरासत को सम्हालकर आगे ले जाने की जिम्मेदारी का झलक है। कक्षा में बच्चों द्वारा आसारी मौसमी राग एवं गीत, मूंह खोलकर गाया जाना,, सचमुच प्रशंसनीय हैं। आइये बच्चों का आसारी गीत का आनन्द लें --