KurukhTimes.com

तोलोंग सिकि एवं कुँड़ुख भाषा हप्ता 2025 कार्यक्रम शंकोसाईं में उन्नतिशील 

दिनांक- 16 फरवरी 2025, दिन- शनिवार को टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर एवं अद्दी अखड़ा संस्था, रांची द्वारा संयुक्त रूप के सहयोग से संचालित शंकोसाईं में कुँड़ुख भाषा एवं तोलोंग सिकि लिपि हप्ता दिवस 2025 समारोह आयोजित हुआ। जिसमें शंकोसाईं के अध्यक्ष- श्रीमान लक्ष्मण मिंज, सचिव- श्रीमान राजेश तिर्की एवं समन्वयक- सुश्री गीता कोया के द्वारा बच्चों को कुँड़ुख भाषा एवं तोलोंग सिकी के प्रति जागरूक किया गया। मंच में पद आसिन सभी के द्वारा बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन दिया गया।  साथ ही वहां उपस्थित स्थानीय लोगों एवं विद्यार्थियों में कुँड़ुख भाषा संबंधित कैलेंडरों और पुस्तकों का वितरण भी किया गया। जिसका उद्देश्य है दीर्घकाय गुणवत्ता शिक्षण- प्रशिक्षण देकर अपनी संस्कृति- परंपरा के प्रति लोगों को गर्वांन्वित महसूस कराना और गतिविधियों की विशेष जानकारियां उन्हें उपलब्ध कराना । इसके बाद मोमबत्ती जलाकर प्रांगण को रोशन किया गया एवं उपस्थित जनों में मिठाई वितरण किया गया। निरंतर प्रयासों के मध्य ऐसे कार्यक्रम बच्चों के लिए प्रेरणादायक साबित होते दिख रहे हैं और उनमें पारंपरिक ज्ञान को सीखने की कला विकसित होती जा रही है। इस आयोजन को सफल बनाने में श्रीमान लक्ष्मण मिंज, श्रीमान राजेश तिर्की, गीता कोया, अरुण लकड़ा, सूरज टोप्पो, भवानी कुजुर, सविता मिंज, तितरी मिंज, रेनू लकड़ा, रीना तिर्की, संतोषी लकड़ा, कंचन मिंज व अन्य एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

रिपोर्टर - 
गीता कोया, समन्वयक 
जमशेदपुर।

Sections