बिरसानगर जमशेदपुर में तोलोंग सिकि एवं कुँड़ुख भाषा हप्ता 2025 कार्यक्रम रहा शानदार
दिनांक- 15 फरवरी 2025, दिन- शनिवार को टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर एवं अद्दी अखड़ा संस्था, रांची द्वारा संयुक्त रूप के सहयोग से संचालित धुमकुड़िया बिरसानगर जोन नंबर- 6 में कुँड़ुख भाषा एवं तोलोंग सिकि लिपि हप्ता दिवस 2025 समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें धुमकुड़िया बिरसानगर जोन नंबर- 6,2 और जोन नंबर- 10 के विद्यार्थीगण, सदस्यगण एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा कार्तिक उरांव जी की मूर्ति पर माल्यार्पन एवं धूप- अगरबत्ती कर किया गया । उसके बाद बैनर तोलोंग सिकि लिपि का कैलेंडर, सरना झंडा और पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ बिरसानगर जोन नंबर 6 में रैली निकला गया। रैली में सभी बच