तोलोंग सिकि एवं कुँड़ुख भाषा हप्ता 2025 कार्यक्रम शंकोसाईं में उन्नतिशील
दिनांक- 16 फरवरी 2025, दिन- शनिवार को टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर एवं अद्दी अखड़ा संस्था, रांची द्वारा संयुक्त रूप के सहयोग से संचालित शंकोसाईं में कुँड़ुख भाषा एवं तोलोंग सिकि लिपि हप्ता दिवस 2025 समारोह आयोजित हुआ। जिसमें शंकोसाईं के अध्यक्ष- श्रीमान लक्ष्मण मिंज, सचिव- श्रीमान राजेश तिर्की एवं समन्वयक- सुश्री गीता कोया के द्वारा बच्चों को कुँड़ुख भाषा एवं तोलोंग सिकी के प्रति जागरूक किया गया। मंच में पद आसिन सभी के द्वारा बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही वहां उपस्थित स्थानीय लोगों एवं विद्यार्थियों में कुँड़ुख भाषा संबंधित कैलेंडरों और पुस्तकों का