बिरसा नगर, जमशेदपुर में बाबा कार्तिक उरांव का 100 वॉं जयंती समारोह सम्पन्न
दिनांक 29-10-2024 को आदिवासी उराँव समाज समिति, बिरसा नगर जोन न० 6 में पंखराज साहेब बाबा कार्तिक उरांव का 100 वॉं जयंती समारोह मनाया गया। ऐसा समारोह बाबा कार्तिक उरांव जयंती के रूप में बिरसानगर में प्रत्येक वर्ष टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से जमशेदपुर के कुड़ुख़ क्लास की शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों और बिरसा नगर के उरांव समाज के सदस्यों द्वारा किया जाता है। इस वर्ष भी समिति के सदस्यों ने जमशेदपुर के विभिन्न आदिवासी समुदायों के लोगों को आमंत्रित किया। इसके लिए, कुड़ुख क्लास के विद्यार्थियों ने 25-10-2024 को बिरसा नगर जोन न० 6 के घरों में जाकर लोगों को नेवता बांटा। उसके बाद दिनांक 27-10-2024 को