KurukhTimes.com

कुंड़ुख़ भाषा एवं तोलोंग सिकि लिपि के  प्रचार-प्रसार के लिए गांव-गांव में बोर्ड लगेंगे

सिसई/रांची: मंगलवार, दिनांक 29॰06॰2021 दिन मंगलवार को धुमकुड़िया धाम‚ सैन्दा सिसई गुमला के प्रांगन में कुंड़ुख धुमकुड़िया पड़हा समिति की बैठक गजेन्द्र उरांव की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे सम्पन्न हुई। इस बैठक में मटकु उरांव‚ परसु उरांव‚ बन्दे उरांव‚ जम्बुवा उरांव‚ चमरा उरांव‚ बिरेन्द्र उरांव‚ जुब्बी उरांव‚ धनेश्वर उरांव‚ पुन्ना उरांव‚ उमेश उरांव‚ विनोद उरांव एवं बुधराम उरांव उपस्थित थे। 
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि -
1॰ कुंड़ुख़ भाषा एवं तोलोंग सिकि लिपि का प्रचार-प्रसार सामाजिक स्तर पर किया जाए।
2॰ कुंड़ुख़ भाषी क्षेत्र में प्रत्येक गांव के नाम का बोर्ड बनाया जाए जिसमें देवनागरी तथा तोलोंग सिकि में लिखा जाय।
3॰ समाज विकास एवं जनजागरण के लिए श्लोक तैयार किये जांए तथा तोलोंग सिकि से दिवाल में लिखा जाय।
4॰ सभी स्कूलों में हिन्दी, अंगरेजी के साथ कुंड़ुख़ भाषा की पढ़ाई की व्यवस्था के लिए सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों तथा सरकारी विभाग से मांग रखी जाए। 
5॰ कुंड़ुख़ भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए संघर्ष किया जाय।
अन्त में माननीय अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त  किया गया तथा अध्यक्ष की अनुमति से बैठक समाप्त हुई।

रिर्पोटर - चमरा उरांव
ग्राम – बघनी
थाना - सिसई (गुमला)

Sections