KurukhTimes.com

कार्तिक उरांव आदिवासी कुँड़ुख स्कूल मंगलो, सिसई में  खद्दी परब (सरहुल परब) धुमधाम से मनाया गया

गुमला जिले के कुड़ुख़ भाषी क्षेत्र के मंगलो ग्राम में स्थित कार्तिक उरांव आदिवासी कुँड़ुख स्कूल मंगलो,सिसई के श‍िक्षकों तथा छात्रों द्वारा अपनी भाषा-संस्कृति को बचाने के लिए विशेष पहल करते हुए अनोखे अंदाज में खद्दी पर्व मनाया गया। इस वर्ष का नया अंदाज यह था कि - विलुप्त होते प्राचीन गीतों का षोध-अनुसंधान कर पुनः कुँड़ुख भाषा में पारंपरिक रूप में मांदर-नगाड़ा के साथ लोगों ने सामूहिक प्रस्‍तुतिकरण किया।  इसके लिए छात्रों द्वारा शिक्षकों की देखरेख 01 महीने से शनिवार को अपराहृन में अभ्‍यास किया करते थे। इस वर्ष बच्‍चों के प्रस्‍तुति को देखकर बुजूर्ग उत्‍साहित एवं खुश हुए।
बुजूर्गों का कहना था कि अह अच्‍छा प्रशिक्षण दिया गया कि बच्‍चे अपने गा रहे हैं, बजा रहे हैं और नाच रहे हैं। इस बार, स्‍कूल का खद्दी परब का कार्यक्रम में  अभिभावकों ने भी गांव का स्‍कूल त्‍योहार को भरपूर किया और स्‍कूल क्षेत्र को नशामुक्त रखा। 

खद्दी परब (सरहुल) कार्यक्रम में कार्तिक उरांव आदिवासी कुँड़ुख स्कूल मंगलो,सिसई के  मैट्रिक रिजल्ट पर चर्चा भी हुई। इस वर्ष 2024 में इस विद्यालय से कुल 25 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी जिसमें सत्रह बच्चों ने प्रथम श्रेणी व आठ बच्चों ने दि्वतीय से पास किया है। सभी विद्यार्थियों ने कुँड़ुख भाषा की परीक्षा तोलोंग सिकि लिपि में लिखी। इस पर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई तथा B.A, M.A में कुँड़ुख भाषा की पढ़ाई तोलोंग सिकि में होने की मांग उठाई। पड्हा संगठन की ओर से निर्णय लिया गया समाज की ओर से यथाशीघ्र महामहीम राज्‍यपाल से मिलकर कुड़ुख़ भाषा की लिपि तोलोंग सिकि की पढ़ाई B.A, M.A के पाठृयक्रम में कराये जाने की मांग रखेंगे। 
 
इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों के साथ 6 पड़हा महादेवचैगरी-मकरा से लोंगा के श्री जुब्बी उरांव, लोथे उरांव, श्यामनारायन  उरांव, नौ पड़हा  करकरी-आताकोरा से पड़हा कोटवार  गजेन्द्र उरांव, लक्ष्मण उरांव, जागो उरांव, चिट्ठो उरांव बुधवा उरांव, शिबु उरांव; शिक्षक- अरविंद उरांव, चमरा उरांव, बसन्ती उरांव,सावित्री उरांव, अस्त उरांव, रानी उरांव, सरोज उरांव के साथ संगीत शिक्षक- सोमराज उरांव और एतवा उरांव इत्यादि शामिल थे।

र‍िपोटर -
अरविंद उरांव 
शिक्षक 
ग्राम- आताकोरा, सिसई
जिला - गुमला

Sections