KurukhTimes.com

रामवृक्ष किण्डो को विनम्र श्रद्धांजलि 

यह दुखद समाचार है कि ‘‘बुदो उराँव पब्लिक स्कूल, हहरी (कुँड़ुख़ इंग्लिस मिडियम स्कूल)’’ के संस्थापक सह निदेशक स्व० रामवृक्ष किण्डो, हम सबों के बीच नहीं रहे। उनका निधन दिनांक 03.09.2023, दिन रविवार को रात्रि में हुआ और दिनांक 04.09.2023 को उनका अंतिम संस्कार उनके पैत्रिक गांव ईचा बेती, घाघरा (गुमला) में हुआ। वे  44 वर्ष के थे। वे कैंसर रोग से पीड़ित थे और उनका केमोथेरापि इलाज चल रहा था।
अद्दी अखड़ा, संस्था रांची की ओर से स्व० रामवृक्ष किण्डो को विनम्र श्रद्धांजलि। स्व० किण्डो को अपने सपने को अधूरा छोड़कर ही हम सबों के बीच से चले गये। समाज के लिए उनका योगदान, हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने गुमला जिला के घाघरा प्रखण्ड के हहरी गांव सीमा में अपनी माता श्रीमती बुदो उरांव के नाम से बुदो उराँव मार्डन पब्लिक स्कूल, हहरी (कुँड़ुख़ इंग्लिस मिडियम स्कूल)’’ के नाम से स्कूल की नींव रखी। आंरभ दौर में वे बांस का दीवाल तथा घांस की छपरी से स्कूल का आरंभ किये, जो वर्तमान में एक अच्छा सामाजिक स्कूल के रूप में कार्य कर रहा है।
इस स्कूल में नर्सरी से 10 कक्षा तक की पढ़ाई होती है। यहाँ भाषा विषय के रूप में हिन्दी,अंगरेजी एवं कुँड़ुख़ भाषा (तोलोंग लिपि में) की पढ़ाई होती है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के इस स्कूल में कम्पयूटर की पढ़ाई की भी व्यवस्था की गई है। इस स्कूल की स्थापना, वर्ष 2014 में हुई और यहां के छात्र पहली बार 8 छात्र हिन्दी,अंगरेजी एवं कुँड़ुख़ (तोलोंग लिपि में) भाषा विषय के साथ मैट्रिक की परीक्षा लिखे तथा सभी प्रथम श्रेणी से उर्तीण हुए। यह स्कूल,टाटा स्टील फाउण्डेशन,जमशेदपूर एवं अद्दी अखड़ा संस्था द्वारा संचालित कुँड़ुख़ भाषा तोलोंग सिकि शिक्षण केन्द्र से जुड़ा है।
स्कूल के संस्थापक निदेशक के रूप् में कार्यरत स्व० रामवृक्ष किण्डो के आकस्मिक निधन से पूरा विद्यालय परिवार शोकाकुल है। ईश्वर उनके परिवार तथा उनके विद्यालय परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे और इस सामाजिक स्कूल को आगे ले जाने के लिए सद्ज्ञान दे।
रिर्पोटर -
भुनेश्वर उरांव
तिलसिरी अम्बाटोली, घाघरा।

Sections