बसिया में पहली बार कुँड़ुख भाषा तोलोंग सिकी हफ्ता दिवस 2025 समारोह का सफल आयोजन
बसिया, 16 फरवरी 2025 : गुमला जिले के बसिया प्रखण्ड स्थित तेतरा पंचायत के कुँड़ुख तोलोंग सिकी लुरकुड़िया- तेतराअम्बा टोली, पो.ओ.- कोनबीर नवाटोली, झारखंड के लुरकुड़िया के प्रांगण में पहली बार सत्र 2024-2025 का धूमधाम से कुँड़ुख कत्थ तोलोंग सिकी हफ्ता दिवस मनाया गया। स्थानीय बच्चों को सेंटर के माध्यम से विशेषकर अपनी भाषा एवं लिपि को लेकर जागरूकता और रूचि जगाने के लिए अनेक प्रकार की गतिविधियां कराई जा रही है। अभिभावकगण भी काफी उत्साहित दिखे इस प्रकार उन्होनें इस पहल की सराहना की। पारंपरिक पोशाक पहनकर सभी बच्चों के साथ शिक्षकों की अगुवाई में पारंपरिक मौसमी राग में सामुहिक नृत्य किए। गुमला जिला कुँड़ुख भाषा तोलोंग सिकी हफ्ता दिवस 2025 समारोह तेतराअम्बा टोली बसिया में रविवार को इस योजना में टाटा स्टील फाउंडेशन, जमशेदपुर एवं अद्दी अखड़ा रांची, (कुँड़ुख चाला धुमकुड़िया पड़हा अखड़ा रांची, संस्था) के संयोजन से संचालित एजेरना बेड़ा प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं। डा. नारायण उरांव के मार्गदर्शन एवं तोलोंग खोड़हा के निरंतर प्रयास से सेंटर को उर्जा प्राप्त होती रहती है। गुमला जिला के सभी कुँड़ुख भाषा केंद्र के अध्ययनरत बच्चे, माता-पिता, समिति, सदास्यगण संग सामाजिक शुभचिंतक इस आयोजन में शामिल हुए।
रिपोर्ट-
बिमला मिंज एवं क्रिस्टिना कुजुर
शिक्षिका, बसिया।
Sections