KurukhTimes.com

कार्तिंक उरांव की जयंती उनके पैतृक गांव में 29 अक्‍टूबर को

करौंदा लिट्टा टोली गुमला में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गुमला जिला द्वारा पुनई उराँव जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 अक्टूबर दिन शनिवार को बाबा कार्तिक उराँव जी की जन्मजयंती कार्यक्रम धूमधाम से भव्यतापूर्वक मनाया जाएगा।

इस अवसर पर वक्‍ताओं ने बाबा कार्तिक उराँव जी की जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला । देश के महान राजनेता, शिक्षाविद की जन्मजयंती यूं तो झारखंड राज्य समेत देश के अनेक राज्यों में श्रद्धापूर्वक मनाई जाती है लेकिन उनके पैतृक गांव में समाधि स्थल पर नमन करते हुए सार्वजनिक जयंती समारोह के आयोजन की विशेष महत्ता है। सिर्फ समाधि स्थल पर पुष्पार्चन या सांस्कृतिक कार्यक्रम या भाषण जयंती का उद्देश्य नहीं है। जन्मजयंती कार्यक्रम कार्तिक बाबा के दिखलाए गए मार्ग पर चलने की शपथ लेने का दिन है। 

बाबा कार्तिक उराँव जयंती जी की 98वीं जन्मजयंती समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी होंगे साथ ही साथ उनके साथ अनेक गणमान्‍य विशिष्ट अतिथि भी शिरकत करेंगे।

दिनांक 26 अक्टूबर से तीन दिवसीय बाबा कार्तिक उराँव फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन लिट्टा टोली खेल मैदान में किया जाएगा। 98वीं जन्मजयंती कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से भाग लेने वाले सभी पारंपरिक खोरहा दल को प्रोत्साहित करने के लिये पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। साथ ही साथ शिक्षा व अन्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा।

बैठक में वक्ताओं ने जन्मजयंती कार्यक्रम के शानदार आयोजन हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुनई उराँव, तिम्बू उराँव, जगदीश सिंह,राजेश प्रजापति, अनिल उराँव, अमिताभ भारती, विश्वनाथ उराँव समेत अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये एवं पूर्व मुखिया बंधु उराँव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। यह जानकारी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष डॉ अरूण उरांव ने दी है। 

Sections