दिनांक 13 सितम्बर 2022 से 17 सितम्बर 2022 तक, टाटा स्टील फाउण्डेशन द्वारा सहयोगी संस्था, उरांव सरना समिति, चक्रधरपुर (प०सिंहभूम) एवं अद्दी कुँड़ुख़ चाःला धुमकुड़िया पड़हा अखड़ा, राँची के सहयोग से कुँड़ुख़ भाषा तोलोंग सिकि प्रशिक्षण, का 5 दिवसीय आवासीय कार्यशाला, टी०सी०एस० सोनारी, जमशेदपुर में सम्पन्न हुआ। इस आवासीय कार्यशाला में प०सिंहभूम से 28 सेन्टर के भाषा शिक्षक और संयोजक तथा रांची, गुमला, लोहरदगा जिला से 23 सेन्टर के भाषा शिक्षक और संयोजक शामिल हुए।
इस आवासीय कार्यशाला में टाटा स्टील फाउण्डेशन के अधिकारी श्री शिवशंकर कांडेयोंग एवं सहकर्मियों के अतिरिक्त, आमंत्रित मुख्य प्रशिक्षकों में से डॉ० नारायण भगत, विभागाध्यक्ष, कुँड़ुख़, डोरण्डा कॉलेज रांची, श्री महादेव टोप्पो, कुड़ुख़ एवं हिन्दी साहित्यकार, रांची से, श्री महेश एस० मिंज, कुड़ुख़ एवं बंगला साहित्यकार कोलकाता से, डॉ० बिन्दु पहान, सिनियर लेक्चरर, ए०बी०एम० कालेज, जमशेदपुर एवं डॉ० नारायण उराँव, संस्थापक तोलोंग सिकि थे। इस अवसर पर कुड़ुख़ टाइम्स, वेब पत्रिका का मुद्रित 3रा संस्करण लोकार्पित किया गया।
इस तरह का आवासीय कार्यशाला प्रतिवर्ष - संताली, मुण्डारी, हो, भूमिज, खड़िया एवं बिरसाईत समूह के लिए अलग-अलग समय पर कराया जाता है। कार्यशाला के अंतिम तिथि को भाषा शिक्षण केन्द्र के सफल संचालन हेतु पाठ्य सामग्री एवं लेखा-जोखा रखने हेतु आवश्यक संसाधन वितरित किया गया।