KurukhTimes.com

बी.एन. जालान  महाविद्यालय, सिसई, गुमला में कुँडुख भाषा विषय की पढ़ाई-लिखाई  तोलोंग सिकि में करने की मांग

आज दिनांक 17/11/2025 दिन मंगलवार को कार्तिक उराँव आदिवासी कुडुख स्कूल, मंगलो, सिसई के  प्रधानाध्यापक एवं  9+7 + 6 पड़हा (२२गांव सभा) सिसई-भरनो की ओर से  बी.एन. जालान काॅलेज, सिसई में कुँडुख भाषा का पठन-पाठन  में कुँडुख भाषा की लिपि, तोलोंग सिकि को पाठ्यक्रम में शामिल कराये जाने के लिए प्रिन्सिपल महोदय को दो मांग पत्र दिया गया।
प्रिन्सिपल महोदय ने पत्र के आलोक में संज्ञान लेते हुए कहा कि - बिल्कुल कुँडुख भाषा की पढाई लिखाई तोलोंग सिकि में होनी चाहिए। मैं इस विषय पर रजिस्ट्रार को पत्र लिखूँगा।  उन्होंने आगे कुँडुख प्राध्यापक मैडम सुनिता जी को बुलाकर इस विषय पर जानकारी लिये।  यहां के छात्र किस लिपि में कुँडुख भाषा का पठन पाठन करते हैं? प्रिंसिपल के इस सवाल पर सुनिता मैडम ने कहा कि - यहां देवनागरी में ही पढ़ाई लिखाई होती है। लेकिन कुछ छात्र तोलोंग सिकि में लिखने पढने जानते हैं। प्रिन्सिपल द्वारा पूछा गया कि इस विषय पर सरकार  पाठ्यक्रम तैयार करती है तो  विश्वविद्यालय में पठन पाठन  करायी जाएगी।
बात चीत के दौरान बात खुलकर सामने आया कि पी जी डिपार्टमेंट के कुछ प्रोफेसरों के द्वारा इस लिपि का विरोध किया जाता है । इस पर प्रिन्सिपल ने कहा कि जब सरकार सिलेबस लाएगी है तो HOD और प्रोफेसरो को स्वीकार करना होगा। क्या वे प्राध्यापक, सरकार एवं उच्च शिक्षा निदेशक से उपर हैं क्या?
इन बातों पर चर्चा करते हुए अरविंद उराँव ने  माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कुँडुख स्कूल एवं कुड़ुख़ भाषा की लिपि, तोलोंग सिकि विषय पर सरहाना किये गए विडिओ को प्रिन्सिपल महोदय को दिखलाया गया। साथ ही समाज के बतलाया गया कि 2016 से JAC ने झारखंड के सभी विद्यालय को इस लिपि से मैट्रिक की परीक्षा लिखने की अनुमति प्रदान की गई है तथा  झारखंड के 20 गैर सरकारी विद्यालय के बच्चे कुँडुख भाषा विषय की पढ़ाई लिखाई तोलोंग सिकि से कर रहे हैं और मैट्रिक भी लिख रहे है। अंत मे समाज के लोगों ने कहा कि पठन-पाठन संबंधित बातों के लिए कुडुख समाज का पूर्ण सहयोग रहेगा।
मांग पत्र देने के समय देवान अरविंद  उराँव ,कुंडुख स्कूल संचालक सुकरूउराँव, कोटवार गजेन्द्र उराँव, मटकु उराँव कोड़ेदाग, जुब्बी उराँव, उमेश उराँव, कौमा,कैप्टन लौहरा उराँव बिरसा उराँव  आदि लोग उपस्थित थे। 

रिपोर्टिंग :- अरविंद उराँव
कार्तिक उराँव आदिवासी कुँडुख स्कूल  मंगलो

Sections