दिनांक 25.08.2021 दिन बुधवार को दिन के 2.30 बजे आदिवासी उरांव समाज समिति पुराना सीतारामडेरा जमशेदपुर में टाटा स्टील फाउन्डेशन जमशेदपुर द्वारा कुंड़ुख़ भाषा शिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील फाउन्डेशण जमशेदपुर के र्ट्राइबल हेड श्री जीरेन जे. टोपनो‚ कार्यपालक अधिकारी श्री शिवशंकर कांडेयोंग‚ कुंड़ुख़ तोलोंग सिकि के सर्जक डॉ. नारायण उरांव ए.बी.एम. कालेज के प्रोफेसर डॉ. बिन्दु पहान उरांव समाज समिति के पदाधिकारी श्री राकेश उरांव‚ श्री बुधु खलखो‚ श्री गंगा तिरकी‚ श्री रामु तिरकी‚ सुश्री गीता कोया‚ सुश्री भवानी कुजूर एवं बच्चे उपस्थित थे। इस अवसर पर टाटा स्टीदल फाउन्डेशन एवं सहयोगी संस्था अददी कुंड़ुख़ चाला धुमकुड़िया पड़हा अखड़ा रांची दवारा प्रकाशित तोलोंग सिकि वर्णमाला चार्ट का लोकार्पण किया गया तथा उपस्थित सभी बच्चों एवं अभिभावकों के बीच वितरित किया गया।
उरांव समाज समिति के जिला अध्यक्ष ने अतिथियों का स्वागत करते हुए टाटा स्टील फाउन्डेशन जमशेदपुर के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह हमारे बच्चों के लिए अच्छा अवसर है कि वे अपनी भाषा एवं लिपि सीखेंगे। टाटा स्टीएल फाउन्डेशन जमशेदपुर के र्ट्राइबल हेड श्री टोपनो ने कुंड़ुख़ भाषा एवं लिपि की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला कि अभी के समय में हिन्दी तथा अंगरेजी के साथ अपनी मातृभाषा को सीखना भी जरूरी है। कुंड़ुख़ भाषा की लिपि तोलोंग सिकि के बारे में डॉ. नारायण उरांव ने तोलोंग सिकि के विकास के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। टाटा स्टीकल फाउन्डेशन जमशेदपुर के कार्यपालक अधिकारी श्री कांडेयोंग ने कहा कि सिहंभूम क्षेत्र में संताली‚ मुंडा‚ हो‚ एवं भूमिज भाषा का शिक्षण का कार्य अलग–अलग जगहों पर चल रहा है। इसी क्रम में आज का यह कुंड़ुख़ भाषा शिक्षण केन्द्र सीताराम डेरा में आरंभ किया जा रहा है। सभी बच्चों के अभिभावक भी इस शिक्षण शाला में हिस्से दार बनें। उरांव समाज समिति के कोषाध्यक्ष श्री रामु तिरकी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करने के बाद उदघाटन कार्य समाप्ति हुआ।
रिपोर्टर -
डॉ. बिन्दु पहान
जमशेदपुर