यह विडियो दिनांक 26 जनवरी 2023 को शूट किया गया है। यह विडियो कुंड़ुख़ कत्थ खोंड़हा लूरएड़पा, भगीटोली, डुमरी, गुमला (कुंड़ुख़ इंग्लिश मीडियम) स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पारम्परिक वेशभूषा में प्रस्तुत किया गया परेड है। इस स्कूल में 1ली से 3री कक्षा तक सिर्फ कुंड़ुख़ भाषा तोलोंग सिकि में पढ़ाई होती है। आगे 4थी कक्षा से हिन्दी एवं अंग्रेजी पढ़ाया जाता है और आगे चलकर यह इंग्लिश मीडियम स्कूल में बदल जाता है। इस स्कूल से वर्ष 2009 से कुंडुख़ भाषा विषय की परीक्षा तोलोंग सिकि में मैट्रिक परीक्षा लिखी जा रही है। विगत वर्ष 2022 में यहां के सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस स्कूल के संस्थापक डॉ जेफ्रेनियूस बाखला जी हैं, जिन्हें स्कूल परिवार एवं समाज डा एतवा उरांव के नाम से जाना जाता है। डॉ एतवा उरांव कुड़ुख़ भाषी हैं और उन्होंने इजराइल से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। उनका, कुड़ुख़ समाज एवं भाषा के प्रति अटूट समर्पण है। वे अपने समाज के लिए कुछ नया करने के लिए अनवरत लगे हुए हैं। उनके समर्पण को आदिवासी समाज की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां। एक अनोखे अंदाज में वहां के बच्चों की प्रस्तुति यह विडियो - अवश्य देखें।
Sections