KurukhTimes.com

बिहार के रोहतास जिले में पहला तोलोंग सिकि प्रशिक्षण केंद्र शुरू हुआ

रोहतास (बिहार), 20 जुलाई -  आज दिनांक 20 जुलाई 2023, दिन गुरूवार को रोहतास प्रखंड अंतर्गत रोहतासगढ़ पंचायत के ग्राम माधा में कुंड़ुख़ भाषा की  तोलोंग सिकी (लिपि) प्रशिक्षण केंद्र का शुरुआत किया गया। इस कुंड़ुख़ भाषा-लिपि प्रशिक्षण केंद्र में आज शुरुआत करने के बाद प्रत्येक दिन आदिवासी बच्चे बच्चियों को पढ़ने का अवसर मिलेगा।  ऐसा विद्यालय जिले में पहली बार देखने को मिलेगा। इस शुरुआत के दिन ग्रामीणों के द्वारा यह बताया गया कि हमारे गांव में शिक्षा से वंचित इन आदिवासी बच्चे बच्चियों को अपने ही उरांव भाषा में एवं उरांव के लिपि तोलोंग  सिकि लिपि में पढ़ाई होने से भाषा की  जागरूकता के साथ-साथ अपने भाषा का बढ़ावा भी मिलेगा । इस तोलोंग सिकी लिपि की बढ़ावा को देने के लिए टाटा स्‍टील फाउंडेशन, जमशेदपुर  के द्वारा बहुत ही अच्छा पहल किया गया  है और इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए झारखंड के डॉ नारायण उराव का  बहुत ही अच्छा सराहनीय कार्य है जिसके लेकर ग्रामीणों में बहुत ही खुशी का माहौल है । यहां पर केंद्र में पढ़ाने वाली श्रीमती इंद्रावती कुमारी का कहना है कि हमारे गांव में ऐसा शिक्षा का शुरुआत होने से भविष्य में बहुत ही अच्छा परिणाम आएगा। इस शिक्षण केन्‍द्र के संयोजक श्री मनोज उरांव द्वारा ग्रामीणों को बतलाया गया कि कहा कि इस तरह का केन्‍द्र रोहतास पठार में तीन सेन्‍टर तथा कैमुर पठार में एक सेन्‍टर बहुत जल्‍द खुलेगा। इस पढ़ाई को शुरुआत करने के दौरान गांव के सुग्रीव उरांव, मनोज उराँव, केशवर उरांव,देवंती देवी,गीता देवी,रावल,रंभा देवी,रीना देवी,आदि महिला एवं पुरूष उपस्थित थे। 

रिर्पोटर - 
मनोज उरांव 
रोहतासगढ़, बिहार 

Sections