यह विडियो दिनांक 19 सितम्बर 2023 दिन मंगलवार को सूट किया गया है। यह टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर के सहयोग से संचालित तथा उरांव सरना समिति, चक्रधरपुर, पश्चिम सिंहभूम के माध्यम से 'एजेरना बेड़ा' कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 16 सितम्बर से 19 सितम्बर 2023 तक सम्पन्न कुंड़ुख़ भाषा तोलोंग सिकि प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन कार्यक्रम का है। यह प्रशिक्षण कार्यशाला ट्राईबल कल्चर सेन्टर, सोनाली, जमशेदपुर में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में 25 कुंड़ुख़ भाषा एवं तोलोंग सिकि शिक्षण केन्द्र के शिक्षक एवं 05 संयोजक तथा परम्परागत उरांव वाद्य यंत्र प्रशिक्षण केन्द्र के 03 शिक्षक उपस्थित थे। कार्यशाला में विशेषज्ञ प्रशिक्षक के रूप में डॉ नारायण उरांव, श्री सरन उरांव, श्री महेश एस मिंज, श्री धर्म साह उरांव, डॉ बिन्दु पहान तथा डॉ सी डी मुण्डा उपस्थित हुए। टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर के अधिकारी श्री शिवशंकर कांडेयोंग, सहयोगी कर्मचारी श्री रामचन्द्र टुडू, श्री बिरेन ताऊ, श्री सालखन मुर्मू, श्री अंकिता कार्यशाला का सफल प्रबंधन किया गया। इस कार्यशाला के अंतिम दिन समापन कार्यक्रम में शिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षु युवक युवतियों द्वारा प्रस्तुत इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन करें ।
Sections