KurukhTimes.com

जमशेदपुर एवं सरायकेला-खरसावां में एजेरना बेड़ा प्रोजेक्ट के भाषा शिक्षकों की परीक्षा संपन्न

दिनांक 30/07/2024 को धुमकुड़िया बिरसा नगर, जोन नंबर- 6, जमशेदपुर में संचालित सभी सेंटर के शिक्षकों की परीक्षा ली गई। वहीं दिनांक 01/08/2024 को सरायकेला/ सीनी के बाबा कार्तिक उरांव पुस्तकालय (शहरबेड़ा) में टाटा स्टील फाउंडेशन की सहकार्यता से अद्दी अखड़ा संस्था, रांची द्वारा संचालित एजेरना बेड़ा प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया। जिसमें टाटा स्टील फाउंडेशन के अधिकारी श्री देवराज मुंडा, सहकर्मी सुश्री गीता कोया और श्री धर्मेंद्र उरांव की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न हुई । नए सत्र 2024-2025 के लिए कुँड़ुख भाषा शिक्षकों के वार्षिक प्रगति स्तर जॉंचने हेतू यह परीक्षा का आयोजन किया गया। छः सेंटरों में मोसोडीह, शहरबेड़ा, जिलिंगदा, आंनदडीह, मुण्डादेव तेलेंगाखुरी और चाईबासा की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 12 शिक्षकों ने परीक्षा दी।


जमशेदपुर और सरायकेला- खरसावां में कुल दस सेंटर संचालित किए जाते हैं। वर्ष 1993 से विशिष्ट कुँड़ुख भाषा की विशिष्ट लिपि तोलोंग सिकि कुँड़खर समुदाय में प्रचलित हुई। कुँड़ुख भाषा, तोलोंग सिकि लिपि का अभ्यास और धुमकुड़िया के पारंपरिक ज्ञान जानने- सीखाने के लिए एजेरना बेड़ा प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दी जा रही है।

रिपोर्ट -
सुश्री गीता कोया 
जमशेदपुर।
 

Sections