KurukhTimes.com

कुंड़ुख़ भाषा तोलोंग सिकि शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला टी.सी.सी.जमशेदपुर में सम्पन्न 

दिनांक –1 6 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक टाटा स्टील फाउंडेशन ,जमशेदपुर की सहयोगी संस्था अद्दी कुंडुख चाला धुमकुड़िया पड़हा अखड़ा,रांची एवं उरांव सरना समिति, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम  द्वारा संचालित एजेरना बेड़ा प्रोजेक्ट के अंतर्गत  "तोलोङ सिकि सह कुंडुख भाषा शिक्षक-संयोजक प्रशिक्षण" 5 दिवसीय आवासीय कार्यशाला टी॰सी॰सी॰ सोनारी(जमशेदपुर) में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । इस आवासीय कार्यशाला में पूर्वी सिंहभूम ,पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला –खरसंवां के 45 कुंड़ुख़ भाषा शिक्षक/शिक्षिका, समन्वयक एवं कार्यालय सहायक ने भाग लिया । कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए तोलोङ सिकि (लिपि) के जनक डा॰नारायण उरांव ‘सैन्दा’, साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के सदस्य, साहित्यकार एवं लेखक श्री महादेव टोप्पो, प०बंगाल से आये कुंडुख भाषा लिपि विशेषज्ञ श्री महेश एस॰ मिंज, पूर्व  बंदोबस्त पदाधिकारी श्री धर्मशाह उरांव, उरांव कला सांस्कृतिक विशेषज्ञ श्री सरन उरांव, कानूनी सलाहकार एवं सहायक प्रोफेसर श्री रामचन्द्र उरांव और टी॰आर॰एल॰ शोधार्थी ‘श्री भुनेश्वर उरांव उपस्थित थे।
रिपोर्टर -
चन्द्रनाथ लकड़ा 
उरांव सरना समिति, चक्रधरपुर, प०सिंहभुम

Sections