दिनांक 20.11.2022 दिन रविवार को अद्दी कुँड़ृख़ चाःला धुमकुड़िया पड़हा अखड़ा (अद्दी अखड़ा), राँची की मासिक बैठक अद्दी अखड़ा उप कार्यालय, चिरौन्दी, राँची में माननीय अघ्यक्ष श्री जिता उराँव की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में कुँड़ुख़ भाषा एवं तोलोंग सिकि के विकास के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में जनजातीय एवं क्षंत्रीय भाषा चिभाग के शोधार्थी भी उपस्थित थे। शोधार्थियों द्वारा लिपि विकास के इतिहास की जानकारी की अपेक्षा की गई। इस विषय पर डॉ. नारायण उराँव द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इसी क्रम में बतलाया गया कि तोलोंग सिकि लिपि का यूनिकोड विकास हेतु कैलिफॉरनियाँ विश्वविद्यालय, अमेरिका से आदरणीय श्री अंशुमन पाण्डेय जी द्वारा तोलोंग सिकि के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी गई है, जिससे तोलोंग सिकि लिपि का यूनिकॉड तैयार किया जा सके। इस विषय वस्तु पर डॉ. नारायण उराँव द्वारा तैयार किया गया फॉनेटिक चार्ट दिखलाया गया, जिसपर उपस्थित विद्वतजनों ने सहमति जतायी।
इस बैठक में अद्दी अखड़ा के अध्यक्ष श्री जिता उराँव, कोषाध्यक्ष श्री बिपता उराँव, उपाध्यक्ष श्री भइया रामन कुजूर, कार्यकारिणी सदस्य डॉ० नारायण उराँव एवं डॉ० (श्रीमती) ज्योति टोप्पो, सहायक प्राध्यापक (अनु०) डॉ० सीता कुमारी उराँव एवं शोधार्थी सुश्री सुनिता उराँव उपस्थित थे। बैठक में निणर्य लिया गया कि डॉ० नारायण उराँव द्वारा तैयार किया गया फॉनेटिक चार्ट को यूनिकोड विकास के लिए कैलिफॉरनियाँ विश्वविद्यालय, अमेरिका भेज दिया जाए।