KurukhTimes.com

जनजातीय शिक्षक पद सृजन को लेकर कुड़खर प्रतिनिधियों ने लोहरदगा सांसद और मांडर विधायक को ज्ञापन सौंपा

दिनांक 10 जुलाई 2024 को मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की से मिलकर कुड़ख़र समाज के प्रतिनिधियों ने कुँडुख शिक्षक पद सृजन विषय को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने प्रतिनिधियों से कहा की कुँड़ुख बहुल क्षेत्र में कुँड़ुख भाषा का ही शिक्षक होना चाहिए और उन्हें पूरा विश्वास है कि उरांव समाज की संख्या अधिक है। इसके साथ ही उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री से भेंट करने की भी सलाह दी। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार के दिन भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई है। इस मौके पर मुख्य रूप से  कुँडुख उराँव भाषा संरक्षण समन्वय समिति, झारखंड प्रदेश के  अध्यक्ष अरविंद उराँव, सचिव संजीव भगत,सदस्य  रतिया उराँव, वुधुवीर सेना के प्रवक्ता संतोष उराँव मौजूद रहे। साथ में रोहतास नगर सरना समिति, सपारोम  के सदस्यों ने  भाषा  बचाने के लिए  कुँड़ुख शिक्षक पद सृजन मामले को लेकर कुँड़ख़ (उराँव) भाषा संरक्षण समन्वय समिति, झारखंड प्रदेश के साथ आगे आये और  ज्ञापन सौंपने में शामिल हुए। इस दौरान निर्माणाधीन धुमकुड़िया बहुद्देशीय भवन को गति देने के लिए  विधायक जी से बातचीत  की गई।  रोहतास नगर, सपारोम  से समुनी उरांव, प्रभा उरांव, रेखा उरांव, अंजनी बाला, रंजीता उरांव, सुहमा मिंज, फुलमनी उरांव  और डॉ विनीत कुमार भगत  शामिल हुए।
दिनांक 11 जुलाई 2024 को  प्रयासरत कुँड़ुख उराँव भाषा संरक्षण समन्वय समिति के सचिव एवं बुधुवीर सेना प्रवक्ता, प्रभारी एवं सदस्यगण ने वर्तमान चुने गए सांसद सुखदेव भगत से कुँडुख शिक्षक पद सृजन मामले को लेकर औपचारिक मुलाकात की। सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि इस मुद्दे में वे हमारे साथ खड़े हैं और प्राथमिकता के आधार पर इसको निरस्त करने की मांग रखेंगे। कुँड़ुख़ क्षेत्र में कबिलाई बहुलता के अनुसार ही जनजातीय/आदिवासी पद सृजन करने के लिए प्रयास करेंगे।
मौके पर कुँड़ुख (उरांव) भाषा संरक्षण समन्वय समिति, झारखंड प्रदेश के सचिव संजीव भगत, सदस्य  संतोष उरांव- प्रवक्ता वीर बुधु भगत सेना, राकेश उरांव, सुरेश उरांव, विकास उरांव, अमरजीत उरांव, देवेन्द्र उरांव आदि भी उपस्थित थे ।
रिपोर्टर :-
रतिया उराँव, सदस्य 
कुंडुख़ उराँव भाषा संरक्षण समन्वय समिति, झारखंड प्रदेश।
पता- बलसोता, भण्डरा, लोहरदगा।

Sections