KurukhTimes.com

सिसई में 65 वर्षीय बाइस पड़हा के नेता कैलाश उरावं की हत्‍या

गुमला (झारखंड) : जिला के सिसई स्थित छारदा पतरा गांव के समीप रविवार रात करीब 8:30 बजे सैंदा टुकूटोली निवासी 22 पड़हा के अगुआ (मुख्‍य नेता) कैलाश उरांव (65) की हत्या कर दी गयी। उनके भतीजे सोमा उरांव (65) का पैर काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। यह हमला टांगी (धारदार उपकरण) से किया गया। घायल सोमा को बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स (रांची) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वारदात को चार लोगों ने अंजाम दिया है। इलाजरत सोमा ने पुलिस को बताया कि वह चाचा के साथ बाइक से भुरसो बेरीटोली से अपने गांव लौट रहा था। छारदा पतरा गांव के समीप चार लोगों ने उन दोनों पर टांगी से हमला कर दिया। परिजनों के अनुसार इस हमला के पीछे पुरानी दुश्‍मनी हो सकती है। हमलावरों ने टांगी से कैलाश की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल ने हत्या की वजह जमीन विवाद बताया है।

परिजनों की आशंका: मृतक कैलाश के परिजनों को आशंका है कि इस हत्‍या के पीछ पुराना जमीनी विवाद कारण हो सकता है। कुछ अन्‍य रिश्‍तेदारों के साथ करीब दो एकड़ नौ डिसमिल जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था।

सब की सहायता को तत्‍पर रहते थे कैलाश उरावं: कैलाश उरावं के छोटे भाई गजेन्‍द्र उरावं और अन्‍य ग्रामीणों का कहना है कि कैलाश हमेशा हर किसी की समस्‍या के समाधान में तत्‍पर रहते थे। उनकी पहचान एक सम्‍मानित सामाजिक कार्यकर्त्‍ता की थी। उनकी हत्‍या से पूरे समाज में शोक की लहर है। 
 

Sections