KurukhTimes.com

बिरसा नगर, जमशेदपुर में बाबा कार्तिक उरांव का 100 वॉं  जयंती समारोह सम्पन्न

दिनांक 29-10-2024 को आदिवासी उराँव समाज समिति, बिरसा नगर जोन न० 6 में पंखराज साहेब बाबा कार्तिक उरांव का 100 वॉं जयंती समारोह मनाया गया। ऐसा समारोह बाबा कार्तिक उरांव जयंती के रूप में बिरसानगर में प्रत्येक वर्ष  टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से जमशेदपुर के कुड़ुख़ क्लास की शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों और बिरसा नगर के उरांव समाज के सदस्यों द्वारा किया जाता है। इस वर्ष भी समिति के सदस्यों ने जमशेदपुर के विभिन्न आदिवासी समुदायों के लोगों को आमंत्रित किया। इसके लिए, कुड़ुख क्लास के विद्यार्थियों ने 25-10-2024 को बिरसा नगर जोन न० 6 के घरों में जाकर  लोगों को नेवता बांटा। उसके बाद दिनांक 27-10-2024 को यहां नर्सरी कक्षा से स्नातक के बच्चों के लिए, कक्षा अनुसार चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक बच्चे भाग लिये।                      
अंतिम दिन, दिनांक 29-10-2024 को सबसे पहले  अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया और बाबा कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर मल्यार्पण  करके कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। उसके बाद बच्चों  द्वारा आदिवासी समुदाय से संबंधित गीत, संगीत-नृत्य, नाटक तथा फैशन शो आदि का प्रदर्शन किया  गया। इसी बीच टाटा स्टील फाउंडेशन के अधिकारी श्री शिव शंकर कांडेयोंग जी तथा डॉ० नारयण उरांव ‘‘सैन्दा’’ जी द्वारा बच्चों को आशीर्वचन दिया गया। उसके बाद प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को उनके द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। समारोह में लगभग 350 लोग उपस्थित थे। लोगों के लिए, समाज के सदस्यों द्वारा रात्री  भोजन की व्यवस्था की गई थी। सबों ने कार्यक्रम और भोजन का आनंद लिया। इस प्रकार बाबा कार्तिक उरांव जी का 100 वॉ जयंती समारोह बिरसा नगर में बहुत ही भव्य तौर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाबा कार्तिक उरांव जयंती समारोह में विभिन्न आदिवासी समुदायों के लोग, डॉ० नारायण  उरांव ‘सैन्दा’, टाटा स्टील फाउंडेशन के पदाधिकारी श्री शिव शंकर कांडेयोंग एवं उनके सहयोगी तथा बिरसा नगर के समिति के सदस्य और बस्तीवासी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: 
सुश्री गीता कोया,
कोर्डिनेटर, 
जेरना बेड़ा प्रोजेक्ट।

Sections