KurukhTimes.com

बिरसानगर जमशेदपुर में तोलोंग सिकि एवं कुँड़ुख भाषा हप्ता 2025 कार्यक्रम रहा शानदार

दिनांक- 15 फरवरी 2025, दिन- शनिवार को टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर एवं अद्दी अखड़ा संस्था, रांची द्वारा संयुक्त रूप के सहयोग से संचालित धुमकुड़िया बिरसानगर जोन नंबर- 6 में कुँड़ुख भाषा एवं तोलोंग सिकि लिपि हप्ता दिवस 2025 समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें धुमकुड़िया बिरसानगर जोन नंबर- 6,2 और जोन नंबर- 10 के विद्यार्थीगण, सदस्यगण एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा कार्तिक उरांव जी की मूर्ति पर माल्यार्पन एवं धूप- अगरबत्ती कर किया गया । उसके बाद बैनर तोलोंग सिकि लिपि का कैलेंडर, सरना झंडा और पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ बिरसानगर जोन नंबर 6 में रैली निकला गया। रैली में सभी बच्चों ने हमारी भाषा हमारी लिपि हमारी सभ्यता और हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है, यह नारा लगाते हुए घर-घर जाकर सभी को कुँड़ुख भाषा एवं लिपि का कैलेंडर दिया। साथ ही आमजनों को कुँड़ुख भाषा एवं तोलोंग सिकि लिपि की विशेषताओं से अवगत कराया गया। उसके बाद धुमकुड़िया लौट कर सभी ने मोमबत्ती जलाकर प्रांगण के चारों ओर लगाया तथा सभी लोगों को जलपान कराया गया। उसके बाद बिरसानगर के अध्यक्ष श्रीमान बुधराम खलखो एवं अन्य अतिथि गण द्वारा बच्चों को आशीर्वचन दिया गया। साथ ही बच्चों में कैलेंडर और भाषा संबंधी पुस्तकों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में  बुधराम खलखो, अनूप टोप्पो, प्रोफेसर बिंदु पहान, हेनरी टोप्पो, प्यारी खलखो, लक्ष्मण धान, गीता कोया, ज्योति मिंज, पुष्पा कोया, संध्या उरांव और विद्यार्थीगण उपस्थित थे। 

रिपोर्टर -
गीता कोया 
जमशेदपुर

Sections