KurukhTimes.com

आदिवासी कॉलेज छात्रावास में सरहुल संपन्‍न

कोरोना 2 के बीच आदिवासी समाज अपनी पुस्‍तैनी धरोहर को आगे बढ़ाते हुए चैत शुक्‍ल तृतिया (15 अप्रील 2021) को परम्‍परागत तरीके से सरहुल परब मनाया. इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते झारखण्‍ड सरकार की ओर से जुलूस निकालने पर पाबंदी के चलते लोग अपने पूजा स्‍थल पर सामाजिक दूरी बनाते हुए पूजा अर्चना किये. बैगा, पहान, पुजार, महतो, करठा आदि द्वारा परम्‍परागत तरीके से पूजा अर्चना किया गया. आदिवासी कालेज छात्रावास, रांची के छात्र, पूर्व की भांति छात्रावास परिसर के सरहुल पूजा स्‍थल पर पूजा अर्चना किये और गीत नृत्‍य भी किया. इस वर्ष पूजा पाट तो हुआ पर नाच गान भरपूर नहीं हो पाया.


आदिवासी समाज के लोगों द्वारा सरहूल पूजा स्‍थल पर श्रद्धा पूर्वक जमा होकर
पूजा पाट किया गया. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री मानीय श्री हेमंत सोरेन जी भी सरहूल
पूजा स्‍थल पर पहूंचे और शीश नवाया.
रिपोर्टर – लक्ष्‍मण उरांव, आदिवासी कालेज छात्रावास, रांची

Sections