कुंड़ुख टाइम्स डॉट काम के प्रिंट एडिशन का दूसरा अंक प्रस्तुत है। इस अंक में हमने कई महत्वपूर्ण विषयों को समेटा है। कुंड़ुख भाषा की लिपि तोलोंग सिकि के आयामों पर व्यापक चर्चा शामिल है। तोलोंग सिकि की नींव का अपना एक इतिहास है। जी हां, आपने ठीक याद किया, झारखंड अलग राज्य आंदोलन। इस प्रसंग में भी हम जानेंगे कुछ अन्य पहलू। इसके अलावा इस अंक में चर्चा होगी , धुमकुडि़या, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, टीसीएस द्वारा चलाये जा रहे भाषा शिक्षण केंद्र की प्रासंगिकता, आदि। इस प्रिंट एडिशन को पीडीएफ फॉर्मेट में यहीं पढ़ा जा सकता है। आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर के भी पढ़ सकते हैं।
Sections