दिनांक 20/02/2023 दिन सोमवार को राँची जिला के बेड़ो प्रखण्ड के कठरटोली मैदान में एक दिवसीय कुंड़ुख़ भाषा तोलोंग सिकि सप्ताह रांची जिला दिवस 2023 समारोह सम्पन्न हुआ। इस समारोह में रांची जिला के कुड़ुख़ भाषा तोलोंग सिकि लिपि के पठन-पाठन से जुड़े छोटे-बडे़ विद्यालय एवं धुमकुड़िया के छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक शामिल थे। इस अवसर पर तोलोंग सिकि लिपि के संस्थापक डॉ नारायण उरांव, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के पूर्व कुलपति डॉ. रविन्द्र नाथ भगत, अद्दी अखड़ा संस्था के अध्यक्ष श्री जिता उरांव, अखिल भारतीय तोलोंग सिकि प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष फा.अगुस्तिन केरकेट्टा,शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के जेनेरल मैनेजर श्री विजय कुजूर,सँवसे ख़ेःख़ेल राःजी आदिवासी परदाअ़ना खोंड़हा के अध्यक्ष श्री सुका उराँव, 22 पड़हा ग्रामसभा बिसुसेन्दरा के देवान श्री मटकु उराँव एवं कोटवार श्री गजेन्द्र उराँव, मुखिया खुखरा पंचायत जतरू उरांव, रातु रांची से समाजसेवी श्रीमती चन्द्र प्रभा तिर्की एवं कुंड़ुख भाषा तोलोंग सिकि शिक्षण केन्द्र के शिक्षक छात्र उपस्थित थे। अतिथियों में से फा० अगुस्तिन केरकेट्टा ने कहा कि कुंड़ुख भाषा साहित्य के विकास में उस भाषा की अपनी लिपि आवश्यक है और तोलोंग सिकि से मैट्रिक परीक्षा लिखने के लिए जैक से अनुमति प्राप्ति के समय समाज के सभी लोग एक साथ जुड़कर राष्ट्रपति शासन 2009 के दौरान सफल हुए। इस मुहिम में वे भी एक सक्रीय कार्यकर्ता रहे। तोलोंग सिकि के सर्जक डा नारायण उरांव ने कहा कि आज के दौर में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किया जा रहा है, जिसके तहत पाठ्यक्रम मैं हिन्दी, अंग्रेजी एवं मातृभाषा शिक्षा शामिल है। वर्तमान में उरांव समाज को अपनी भाषा संस्कृति की रक्षा हेतु धुमकुड़िया को फिर से पुनर्गठित करना होगा। गाँव का धुमकुड़िया जगने से,बच्चे धुमकुड़िया से लूरकुड़िया (स्कूल) की ओर बठ़ेंगे तो भाषा संरक्षण का कार्य अपने आप होने लगेगा। श्री विजय कुजूर ने कहा कि धुमकुड़िया एक सामाजिक विश्वविद्यालय है। इस कार्यक्रम में टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर द्वारा संचालित कुँड़ुख भाषा तोलोंग सिकि शिक्षण केंद्र के पाँच सेंटर क्रमवार 1. कईली दइई लूरकुड़िया, बेड़ो 2. कार्तिक उराँव ए.वी.डी.एम. टांगरबसली 3. धुमकुड़िया कुल्ली, नगड़ी 4. धुमूकुड़िया पुरियो द्वारा अपनी
प्रस्तुति प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर के सहयोग से प्रकाशित, कुँड़ुख टाईम्स पत्रिका का अंक 4, बिसुसेंदरा विशेषांक और अंक 05, धुमकुड़िया विशेशांक एवं चिंचो डण्डी अरा ख़ीःरी पुस्तक का वितरण किया गया। इस आयोजन में भाषा शिक्षण केन्द्र में से पाँच केन्द्र शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में सभी लोग सामुहिक भोजन में शामिल हुए। इस आयोजन में धुमकुड़िया पुरयो, धुमकुड़िया कुल्ली के संचालक सदस्य एवं 12 पड़हा तथा 22 पड़हा क्षेत्र के श्री जगरनाथ उरांव, श्रीमती बेरोनिका उरांव, श्री करमा भगत, श्री आदित्य कुजूर, श्री अरविन्द उरांव, श्री एतवा उरांव आदि शामिल थे। इस कुड़ुख़ भाषा तोलोंग सिकि दिवस में पड़हा कोटवार श्री गजेंद्र उरांव, सेवा निवृत्त शिक्षक अनेकों गांव के बच्चे बच्चियां तथा बुजुर्ग उपस्थित थे। रिपोर्टर - सुकरू उरांव शिबनाथपुर, सिसई, गुमला।