KurukhTimes.com

कुड़ुख़ भाषा संस्‍कृति परंपरा, ग्राम सभा विषयक कार्यशाला संपन्‍न

दिनांक - 21.02.2025 से 23.02.2025 को कुड़ुख़ (उरांव) समाज के लोगों द्वारा कुड़ुख़ भाषा संस्‍कृति परंपरा, ग्राम सभा विषयक कार्यशाला टाटा स्टील फाउण्डेशन के सौजन्न्य से सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला का आयोजन कुड़ुख़ भाषा सांस्‍कृतिक पुनरूत्‍थान केंद्र बम्हनी, गुमला तथा अद्दी कुड़ुख़ चाला धुमकुड़िया पड़हा अखड़ा, रांची के संयुक्त संयोजन में किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस दिनांक 21.02.2025 को दूर-दराज से आए उरॉंव समाज के लोगों द्वारा कार्यक्रम में परिचर्चा का विषय निर्धारित किया गया। ग्राम वासियों ने ज्वलंत समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए परिचर्चा करने के लिए विषय चुना गया। कार्यशाला के दूसरे दिन दिनांक - 22.02.2025 को सर्वप्रथम प्रतिभागियों को - यथा (क) सिनगी र्दइ  (ख) र्कइली र्दइ  (ग) चम्पु दई (घ) मंगरी दई, 04 समूह में विभक्‍त कर संयुक्‍त चर्चा के लिए विषय दिया गया। 

Sections