राजस्थान में भी जोर से उठ रही है आदिवासी धर्म कोड की मांग
राजस्थान: राजस्थान के डुंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने सदन में कहा कि ये आरएसएस लोग हमें हिन्दू बताते हैं.. हम अपने को हिन्दू मानने को तैयार नहीं हैं। हमारे ऊपर हिन्दू धम मत थोपो! आदिवासियों की जीवनशैली, परंपरा और खानपान हिन्दुओं से अलग है। और, आदिवासी प्रकृति के उपासक हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह आदिवासियों के लिए अलग से धर्मकोड बनाये। (तस्वीर: राजस्थान में कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा की.)