राजी पड़हा, भारत के तत्वाधान में बलरामपुर जिला के स्थान नई रोहतासगढ़ वीर भूमि सरना शक्ति पाठ परसापानी में ‘पादा पड़हा छत्तीसगढ़’ का पुनर्गठन दिनांक 10.10.2021 दिन रविवार को राजी बेल श्री बागी लकड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्नि हुआ। इस बैठक में पड़हा संविधान के अनुसार राजी दीवान श्री फौदा उरांव के द्वारा निम्नलिखित व्यक्तियों को मनोनयन किया गया जो निम्न प्रकार है –
1. बेल‚ पादा पड़हा छत्तीसगढ़ – श्री विनोद भगत।
2. देवान‚ पादा पड़हा छत्तीसगढ़ – श्री तिलक राम भगत।
3. उप दीवान‚ पादा पड़हा छत्तीसगढ़ – श्री रामकेवल कुजूर ।
4. रकम उरबस‚ पादा पड़हा छत्तीसगढ़ – श्री गिरधारी टोप्पो।
5. कोटवार‚ पादा पड़हा छत्तीसगढ़ – श्री मदन भगत।
6. कहतो‚ पादा पड़हा छत्तीसगढ़ – श्री परशुराम भगत।
7. करठा‚ पादा पड़हा छत्तीसगढ़ – श्री जगजीवन राम भगत।
8. पंच – श्री परसोत्तम एक्का।
राजी पड़हा, भारत एक रूढ़िगत परम्पानरिक सामाजिक एवं न्यारयिक संगठन है तथा इसके पद–धारियों को उनके पूर्व के सामाजिक कार्य को देखकर चयन (selection) किया जाता है। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि मनोनित पड़हा पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण नई रोहतासगढ़ वीर भूमि सरना शक्ति पाठ परसापानी थाना तहसील राजपुर जिला बलरामपुर में एकक महीने के अंदर किया गया है।
द्वारा समर्पित –
फौदा उरांव
राजी देवान
राजी पड़हा, भारत।