दिनांक 03-02-2022 को दिन वृहस्पतिवार को टाटा स्टील फाउन्डेशन, जमशेदपुर द्वारा संचालित कुंड़ुख भाषा तोलोंग सिकि 'लिपि' शिक्षण केन्द्र, चक्रधरपुर का निरिक्षण किया गया। यह कुंड़ुख भाषा लिपि शिक्षण केन्द्र, टाटा स्टील फाउन्डेशन, जमशेदपुर की ओर से उरांव सरना समिति, चक्रधरपुर के देखरेख में चलाया जाता है। इस अवसर पर टी सी एफ के पदाधिकारी एजूकेटिभ ऑफिसर श्री शिवशंकर कांडेयोंग, सहकर्मी श्री बिरेन तिउ, उरांव सरना समिति, चक्रधरपुर के पदाधिकारी, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विशिष्ट व्यक्ति डॉ नारायण उरांव उपस्थित थे।
टी सी एफ की ओर से शिक्षण कार्य योजना का निरिक्षण किया गया तथा अगले कार्य योजना पर परिचर्चा एवं मार्गदर्शन दिया गया। इस कार्यशाला सह प्रौढ शिक्षणशला में सरना समिति की ओर से कई सामाजिक मुद्दों के संबंध में प्रश्न उठाये गये तथा समिति की ओर से कुंडुख तोलोंग सिकि के विकास के संबंधी इतिहास एवं विचारधारा पर जानकारियां प्राप्त करने की उत्सुकता दिखाई गई। इन सभी विषयों पर डा नारायण उरांव द्वारा विस्तार पूर्वक बतलाया गया, जिसे सुनकर उपस्थित प्रतिभागी अत्यंत खुश हुए।
बैठक में समिति की ओर से अध्यक्ष श्री रंजीत तिर्की, सचिव श्री रामदास खलखो,कोषाध्यक्ष श्री बिमल खलखो, उपसचिव श्री सुबालक टोप्पो, सलाहकार श्री लखन तिर्की, पूर्वसचिव श्री बुधराम लकडा आदि एवं शिक्षण केन्द्र के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
- चन्द्रनाथ लकडा, कुंड़ुख भाषा तोलोंग सिकि 'लिपि' शिक्षण केन्द्र, पेल्लो टqaगरी, चक्रधरपुर (झारखण्ड)।