KurukhTimes.com

टाटा स्‍टील की ओर से भंडरा में तोलोंग सिकि प्रशिक्षण संपन्‍न

दिनांक 28 फरवरी 2023 दिन शनिवार को भंडरा (लोहरदगा) प्रखंड के आशा आदिवासी विद्यालय, बलसोता  में  टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से संचालित कुँड़ुख भाषा एवं तोलोंग सिकि शिक्षण केन्द्र के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ एक दिवसीय निरिक्षण सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस निरिक्षण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में टाटा स्टील फाउंडेशन के पदाधिकारियों के द्वारा कुँड़ुख भाषा एवं तोलोंग सिकि लिपि की विकास पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। विशेष रुप से आदिवासी भाषा की संरक्षण हेतु स्कूलों में पाठन पाठन की आवश्यकता को  विकल्प बतलाया गया।

Training Camp

कुँड़ुख तोलोंग सिकि लिपि मातृभाषा के साथ व्यवसाय में हिंदी-इंग्लिश को हर घर में सभी लोगों तक जोडने कीआवश्यकता है। टाटा स्टील फाउंडेशन के पदाधिकारियों में श्री बिरेन तीयु ने सभी कुँड़ुख शिक्षक शिक्षिकाओं से कहा कि - भाषा के संरक्षण की जिम्मेदारी आप सबों के पास है। आप सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रयास सराहनीय  है। अददी अखड़ा कुँड़ुख चाला धुमकुडिया के संयोजक डा. नरायण उरांव ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं संबोधन करते हुए कहा कुँड़ुख तोलोंग सिकि लिपि प्रसार एवं भाषा पर  अच्छे कार्य को देखते हुए आगे का कार्य अच्छे से सभी लोगों तक पहुचानें  के लिए सलाह देते हुए बधाई दिये।

 

टाटा स्टील फाउंडेशन के पदाधिकारी श्री सालखन मुर्मू ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की कार्य को जाँचते हुए विशेष रूप से कार्य करने की बातें कही और सभी कुँड़ुख सेंटर में सहयोग करने की बात कहे। इस बैठक में लोहरदगा, गुमला, राँची के विभिन्न प्रखंडों से कुँड़ुख स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया, बिरी  भगत, गजेंद्र उरांव, अरविंद उरांव, पंकज उरांव, रोशन कुजुर, पास्कल खेस, धुमा उरांव, सुकरु उरांव, प्रभात उरांव, रंथु उरांव, शिव प्रकाश उरांव, रामवृक्ष किंतु, मंगरा उरांव, एतवा उरांव, जुगेश उरांव, गंगा टाना भगत, रिना उरांव, रजनी उरांव, गुंजन उरांव, रचना उरांव, रतिया उरांव, संजय उरांव उपस्थित थे।

Training Camp

रिपोर्टर - सुकरू उरांव, शिबनाथपुर, सिसई, गुमला

Sections