KurukhTimes.com

टाटा स्‍टील फाउंडेशन के अधिकारियों ने एजेरना बेड़ा प्रोजेक्ट गुमला का निरीक्षण किया

दिनांक 28/07/2024, दिन- रविवार को कईली दई कुँड़ुख आवासीय लूरकुड़िया, बेड़ो में एजेरना बेड़ा प्रोजेक्ट के सभी शिक्षक और समन्वयक की उपस्थिति देखी गई। टाटा स्टील फाउंडेशन के अधिकारीगण दो दिवसीय रिव्यू के लिए बेड़ो पहुंचे। एजेरना बेड़ा प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य प्रणाली का संचालन व प्रगति स्तर का जायजा लिया। साथ ही गुमला के कई सेंटरों का भ्रमण किया।

टाटा अधिकारी गुमला में

टाटा स्टील फाउंडेशन की सहकार्यता से अद्दी अखड़ा संस्था, रांची द्वारा संचालित यह प्रोजेक्ट उरांव समुदाय की कुँड़ुख भाषा और तोलोंग सिकि लिपि की शिक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विशेष पहल किया जा रहा है। स्कूली एवं कॉलेज के  छात्र- छात्राओं को इस परियोजना द्वारा धुमकुड़िया के माध्यम से पारंपरिक शिक्षा एवं जागरूकता प्रदान की जाती है। रांची, गुमला, लोहरदगा जिला में कुल 22 लेंग्वेज सेंटर और 8 म्यूजिक सेंटर संचालित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम में टाटा स्टील फाउंडेशन के अधिकारी श्री आनंद बोइपोय और सहकर्मी श्री रितेश टुडू आए थे। वहीं अद्दी अखड़ा संस्था, रांची के संयोजक डॉ नारायण उरांव "सैंदा" और प्रवक्ता श्रीमती डॉ शांति खलखो मौजूद थे।
रिपोर्ट - 
सुश्री नीतू साक्षी टोप्पो
धुमकुड़िया पेल्लो कोटवार
अद्दी अखड़ा संस्था, रांची
 

Sections