KurukhTimes.com

कुंड़ुख भाषा तोलोंग सिकि सप्‍ताह समारोह, सीताराम डेरा, जमशेदपुर में सम्‍पन्‍न

दिनांक 12 फरवरी से 20 फरवरी तक चलने वाला कुंड़ुख भाषा तोलोंग सिकि दिवस सप्‍ताह का दूसरा दिन दिनांक 13 फरवरी 2022 दिन रविवार को पश्चिम सिंभूम जिला के टाटा लौह नगरी में आदिवासी उरांव समाज समिति, पुराना सीताराम डेरा में सम्‍पन्‍न हुआ। यह भाषा दिवस, आदिवासी उरांव समाज समिति, पुराना सीताराम, जमशेदपुर द्वारा आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि 12 फरवरी 2016 से कुंड़ुख भाषा की तोलोंग सिकि (लिपि) से झारखण्‍ड के सभी स्‍कूलों में कुंड़ुख़ भाषा विषय की परीक्षा लिखने की अनुमति मिलने के पश्‍चात, समाज के लोगों द्वारा कुंड़ुख़ भाषा तोलोंग सिकि दिवस सप्‍ताह 12 फरवरी से 20 फरवरी तक मनाने का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर आदरणीय अतिथि तोलोंग सिकि (लिपि) के सर्जक डॉ. नारायण उरांव एवं टाटा स्‍टील फाउण्‍डेशन के एजुकेटिव ऑफिसर श्री शिवशंकर कांडेयोंग उपस्थित थे। इस आयोजन में, टाटा स्‍टील फाउण्‍डेशन द्वारा संचालित कुंड़ुख भाषा शिक्षण केन्‍द्र, पुराना सीताराम डेरा के शिक्षक एवं बच्‍चे शामिल हुए थे। यहां कुंड़ुख भाषा शिक्षण केन्‍द्र के खुलने से केन्‍द्र सरकार एवं राज्‍य सरकार की त्रिभाषा शिक्षा नीति अर्थात हिन्‍दी, अंगरेजी एवं मातृभाषा विषय की पढ़ाई का सिद्घांत पूरा हुआ है। 
टाटा लौह नगरी जैसे औद्योगिक शहर के अभिभावक, टाटा स्‍टील फाउण्‍डेशन के इस योजना से उत्‍सुक हैं और अपने बच्‍चों को मातृभाषा में पठन-पाठन कराने के लिए शामिल करा रहे हैं।
आयोजन समिति की ओर से श्री राकेश तिर्की, श्री बुधू खलखो, श्री गंगा तिर्की, श्री प्रकाश कोया, श्री बुधराम खलखो, श्री रामू तिर्की, केन्‍द्र संचालिका सुश्री भवानी कुजूर एवं भाषा शिक्षण केन्‍द्र में उपस्थित होने वाले बच्‍चों के अभिभावक तथा छात्र गण उपस्थित थे।

रिपोर्टर -
सुश्री भवानी कुजूर
केन्‍द्र संचालिका, कुंड़ुख भाषा शिक्षण केन्‍द्र,
पुराना सीताराम डेरा, प0 सिंहभूम, झारखण्‍ड।

Sections