KurukhTimes.com

मातृभाषा बचाव ! आदिवासी बचाओ!! जोहार सभी साथियों को!!

लोहरदगा जिला के अंतर्गत न्यू टाउन हॉल ब्लॉक कॉलोनी सदर प्रखंड़ लोहरदगा में दिनाँक 18/07/2024 दिन गुरूवार को स्थानीय विधायक सह मंत्री माननीय डाँ रामेश्वर उराँव ने कल्याण विभाग द्धारा संचालित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत विभिन्न परिसंपतियों का वितरण किया गया! इस कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अलग से विभिन्न सरना आदिवासी संगठनों के साथ स्थानीय विधायक माननीय डाँ रामेश्वर उराँव के साथ बैठक किया गया! बैठक में कुड़ुख भाषा को सरकार के द्वारा कैसे साजिश के तहत समाप्त करने की चाल रची जा रही है इसके बारे में पराम्पारिक स्वाशासन पड़हा व्यवस्था जिला लोहरदगा के दीवान श्री संजीव भगत एवं पड़हा संयोजक श्री विनोद भगत ने मंत्री महोदय को विस्तार से बताया गया एवंम  ज्ञापन सौपा गया!
श्री संजीव भगत ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार के द्वारा कुड़ूख भाषा छेत्र में  80 प्रतिशत नागपुरी, सादरी, संस्कृत भाषा  नौकरी में पद सृजन कर दिया है जिसे आदिवासियों की मातृभाषा एवं उनके अस्तित्व को समाप्त कर दिया जाएगा !कुड़ूख भाषा को बचाने के लिए मंत्री महोदय ने भी  तन मन धन से सहयोग देने की बात कही! लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायकों को भाषा बचाने के लिए अपील की जा रही है! अगर हमारी बातों को सुनी नहीं जाती है तो चरण बंद्ध तरीके से जन आंदोलन किया जाएगा आप सभी विभिन्न सरना आदिवासी संगठन के अगुवाओं इसके लिए जोरदार तैयारी शुरू कर दे!
मंत्री महोदय के साथ बैठक समाप्त के बाद पुन:ह विभिन्न सरना आदिवासी संगठनों के साथ बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री संजीव भगत  जिला पड़हा दीवान ने किया बैठक में  9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर विशेष चर्चा किया गया! 
बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों अगुवाओं के मुह से सुनने को मिला कि इस बार सभी  आदिवासी संगठन एक जगह मिलकर विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए  सहमति बना! अगला बैठक 22/7/024 को स्थानीय  एमजी रोड़ झखरा कुम्बा लोहरदगा में होगी आप सभी विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों अगुवाओं को सादर आंमत्रित किया जाता है! 
बैठक में मुख्य रूप से संम्बोधित किये प्रो विनोद भगत पड़हा संयोजक, श्री जलेश्वर उरांव महासचिव केन्द्रीय सरना प्रार्थना सभा भारत ,सोमे उराँव उपाध्यक्ष  सरना प्रार्थना सभा भारत, आरविंद उराँव सामाजिक कार्यकर्ता भारत, अवधेश उराँव एसीएस जिला अध्यक्ष लोहरदगा, श्री रघु उराँव अध्यक्ष केन्द्रीय सरना समिति लोहरदगा , श्री सोमदेव उराँव अध्यक्ष सरना प्रार्थना सभा जिला लोहरदगा, श्री विजय उराँव बेल पारम्परिक स्वाशासन पड़हा व्यवस्था जिला लोहरदगा, श्री संजीव भगत दीवान पड़हा व्यवस्था,  श्री संतोष उरांव वीर बुधू भगत सेना के प्रवक्ता, श्री प्रभु दयाल उराँव बेल लातेहार जिला एवंम अन्य पदाधिकारियों ने बैठक को संम्बोधित किये! 
मौके पर उपस्थित 32 पड़हा बेल श्री सुका उराँव (चनगनी) मांडर बेडो क्षेत्र  एवं उनके टीम, 22पड़हा सिसई भरनो दिवान श्री अरविंद उरांव मंगलो एवं उनके टीम ! जतरू उराँव उपबेल पारम्परिक स्वाशासन पड़हा व्यवस्था जिला लोहरदगा, श्री संजय कच्छप अध्यक्ष वीर बुधू भगत सेना झारखंड!श्री संतोष उरांव सचिव VBBS,  सुकेन्दर उराँव जिला सचिव सरना प्रार्थना सभा लोहरदगा,श्री महेश्वर उराँव जिला प्रवक्ता  सह मिड़िया प्रभारी पड़हा व्यवस्था लोहरदगा ,श्रीमति तेतरी टोप्पो मुखिया रामपुर पंचायत! रजिन्दर उराँव एवंम काफी संख्या में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता शुभचिंतक बुद्धिजीवी गन उपस्थित थे! सभी  का नाम नहीं लिख पाया माफी  चाहता हूँ! धन्यवाद! 
रिपोर्टर  :- महेश्वर उराँव 

Sections