विश्वविद्यालय कुँडु़ख विभाग को तोलोंग सिकि लिपि पर पठन-पाठन करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया
आज दिनांक 02/07/2024 को अद्दी कुँड़ुख चाला धुमकुड़िया पड़हा अखड़ा, रांची संस्था के द्वारा कुँड़ुख विभाग, रांची विश्वविद्यालय (जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय ) के विभाग अध्यक्ष डॉ नारायण भगत महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कुँड़ुख भाषा की लिपि तोलोंग सिकी में पठन-पाठन आरंभ करने तथा विषयवार परीक्षा होने की बात रखी गई। उरांव/कुँड़ुख समुदाय की अपनी विशिष्ट कुँड़ुख भाषा और विशिष्ट लिपि तोलोंग सिकि है। जिसे झारखंड सरकार ने वर्ष 2003 और पश्चिम बंगाल सरकार ने वर्ष 2018 में मान्यता प्रदान की है।