झारखण्ड में नई शिक्षा नीति और कुंड़ुख़ भाषा-लिपि की सार्थकता विषयक गोष्ठी
दिनांक 21.11.2021 दिन रविवार को अद्दी कुंड़ुख़ चाला धुमकुड़िया पड़हा अखड़ा (अद्दी अखड़ा), रांची (झारखण्ड) के अध्यक्ष जिता उरांव एवं सचिव राजेन्द्र भगत की मुलाकात राजी पड़हा प्रार्थना सभा ट्रस्ट, मुड़मा, रांची के अध्यक्ष बंधन तिग्गा से हुई। इस अवसर पर राउरकेला (ओड़िशा) से मनीलाल केरकेट्टा एवं जामताड़ा (झारखण्ड) से संजय पहान एवं उनके साथी भी उपस्थित थे।