कुंड़ुख भाषा तोलोंग सिकि सप्ताह समारोह, सीताराम डेरा, जमशेदपुर में सम्पन्न
दिनांक 12 फरवरी से 20 फरवरी तक चलने वाला कुंड़ुख भाषा तोलोंग सिकि दिवस सप्ताह का दूसरा दिन दिनांक 13 फरवरी 2022 दिन रविवार को पश्चिम सिंभूम जिला के टाटा लौह नगरी में आदिवासी उरांव समाज समिति, पुराना सीताराम डेरा में सम्पन्न हुआ। यह भाषा दिवस, आदिवासी उरांव समाज समिति, पुराना सीताराम, जमशेदपुर द्वारा आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि 12 फरवरी 2016 से कुंड़ुख भाषा की तोलोंग सिकि (लिपि) से झारखण्ड के सभी स्कूलों में कुंड़ुख़ भाषा विषय की परीक्षा लिखने की अनुमति मिलने के पश्चात, समाज के लोगों द्वारा कुंड़ुख़ भाषा तोलोंग सिकि दिवस सप्ताह 12 फरवरी से 20 फरवरी तक मनाने का निर्णय लिया गया है।