KurukhTimes.com

Current Affairs

News & Events / सामयिकी 

'वैश्विक औद्योगिकरण से आदिवासियों-मूलवासियों की भाषा-संस्कृति का क्षरण हुआ है'

दिनांक 26.10.2021 दिन मंगलवार को ग्रामगुरू रांची के सभागार डॉ. कामिल बुल्के पथ (पुरूलिया रोड रांची) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत झारखण्ड की नई शिक्षा नीति के विषय पर एक विचार गोष्ठी सम्पन्न हुई। इस विचार गोष्ठी में झारखण्ड क्रिसचियन्स माइनोरिटी एजूकेशन एसोशिएशन के माननीय अध्यक्ष‚ बिशप भिन्सेन्ट बरवा (सिमडेगा धर्मप्रांत‚ झारखण्ड)‚ महासचिव फा. एरेनियुस मिंज‚ माननीय सदस्य श्री शाण्डिल जी‚ सिस्टर सेलिन बड़ा (प्रधानाध्यापिका संत अन्ना‚ रांची)‚ सी.बी.सी.आई नई दिल्ली के सदस्य फादर डा. निकोलस बरला एवं अखिल भारतीय कुंड़ुख़ कत्थ तोलोंग सिकि प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष फा.

डॉ रामदयाल मुण्डा की दसवीं पुण्यतिथि मनायी गई जनजातीय भाषा विभाग में

रांची : रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में आज पद्मश्री डॉ रामदयाल मुण्डा की दसवीं पुण्यतिथि मनायी गयी। विभाग के प्राध्यापकों, शोधकर्ताओं एवं छात्रों ने डॉ मुण्डा के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संचालन प्राध्यापक किशोर सुरिन ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ सरस्वती गागराई ने किया।

Kurukh Language become  8th official language in the West Bengal

It was the initiative of the Honorable CM of West Bengal, Mamata Banerjee that Kurukh language was declared on 21st February 2017 on the occasion of International Mother Tongue Day as one of the official language of West Bengal. On 8th February 2018, the Kurukh Language Bill was passed as the 8th official language in the West Bengal Legislative Assembly. 

कुंड़ुख़ भाषा शिक्षण केन्द्र बिरसा नगर जमशेदपुर का उद्घाटन

दिनांक 04.09.2021 दिन शनिवार को दिन के 2.30 बजे आदिवासी उरांव समाज समिति‚ बिरसा नगर‚ जॉन न.– 6 जमशेदपुर में टाटा स्टील फाउन्डेशन जमशेदपुर द्वारा कुंड़ुख़ भाषा शिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर टाटा स्टील फाउन्डेशण जमशेदपुर के कार्यपालक अधिकारी श्री शिवशंकर कांडेयोंग‚ कुंड़ुख़ तोलोंग सिकि के सर्जक डॉ. नारायण उरांव‚ ए.बी.एम. कालेज के प्रोफेसर डॉ.

गुमला,  घाघरा के पुटो तिलसीरी में तैयार है कुड़ुख-अंग्रेजी स्कूल

गुमला जिला (झारखंड) के घाघरा प्रखंड के पुटो स्थिति तिलसिरी ग्राम में तैयार हो गया है कुड़ुख-अंग्रेजी स्कूल। स्कूल का निर्माण लिटीवीर फाउण्डेशन फॉर एज्युकेशन, एग्रीकल्चर, तिलसीरी, घाघरा द्वारा किया गया है। तिलसीरी गाँव में स्थिति इस स्कूल के लिए स्व. जहाँजिया ऊराँव, तिलसीरी के परिवार ने करीबन 8 एकड़ जमीन दान में दिया है। इसके अलावा भी स्कूल के पास के गैर मजुरवा जमीन स्कूल के लिए उपलब्ध है। जिसके लिए ग्राम सभा की अनुमति मिल गई है। स्कूल का परिदर्शन शिक्षा विभाग के द्वारा कर लिया गया है। लेकिन कोविड के कारण स्कूल चालू नहीं किया जा सका है।

कुंड़ुख़ लिपि पाठन केन्द्र का निरिक्षण एवं धुमकुड़ि‍या उद्घाटन

दिनांक 29.08.2021 दिन रविवार को दिन के 12.00 बजे से 04.00 दिन में सिसई एवं भंडरा प्रखंड में कुंड़ुख़ भाषा एवं तोलोंग सिकि (लिपि) पठन–पाठन केन्द्र  का निरिक्षण‚ टाटा स्टील फाउन्डेशन‚ जमशेदपुर के कार्यपालक पदाधिकारी श्री शिवशंकर कांडेयोंग द्वारा किया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील फाउन्डेशण‚ जमशेदपुर के कार्यपालक अधिकारी के साथ श्री बिरेन तिउ तथा कुंड़ुख़ तोलोंग सिकि के सर्जक डॉ.

कुंड़ुख़ भाषा शिक्षण केन्द्र सीतारामडेरा (जमशेदपुर) का उद्घाटन संपन्‍न

दिनांक 25.08.2021 दिन बुधवार को दिन के 2.30 बजे आदिवासी उरांव समाज समिति पुराना सीतारामडेरा जमशेदपुर में टाटा स्टील फाउन्डेशन जमशेदपुर द्वारा कुंड़ुख़ भाषा शिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील फाउन्डेशण जमशेदपुर के र्ट्राइबल हेड श्री जीरेन जे. टोपनो‚ कार्यपालक अधिकारी श्री शिवशंकर कांडेयोंग‚ कुंड़ुख़ तोलोंग सिकि के सर्जक डॉ. नारायण उरांव ए.बी.एम. कालेज के प्रोफेसर डॉ.

नई सोच के साथ विश्व आदिवासी दिवस: 9 अगस्त 2021 का अनुपालन

" झारखंड बचेगा तो बृहद झारखंड और भारत के आदिवासी बचेंगे। अतः अब बृहद झारखंड बनाने की सोच से ज्यादा जरूरी है बृहद झारखंड अर्थात बंगाल, बिहार, उड़ीसा, आसाम, छत्तीसगढ़ और झारखंड आदि के आदिवासियों को मिलकर झारखंड को बचाने और समृद्ध करने का संकल्प और कार्य योजना बनाकर मैदान में उतर जाने का। चूँकि झारखंड के अधिकांश आदिवासी नेता और आदिवासी जनता ने शहीदों, पूर्वजों और आंदोलनकारियों का सपना - "अबुआ दिशुम, अबुआ राज" को विगत दो दशकों में लुटने- मिटने के कगार पर खड़ा कर दिया है। सपनों को बचाने की जगह बेचने का काम किया है। चलो विश्व आदिवासी दिवस के दिन प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें।"- सालखन मुर्मू।

श्रद्धांजलि : अद्दी कुँड़ख़ चाःला धुमकुडि़या पड़हा अखड़ा के कर्मठ कार्यकर्ता प्रकाश पन्ना पंकज नहीं रहे

रांची : सेवा निवृत यूनियन बैंक अधिकारी तथा अद्दी कुँड़ख़ चाःला धुमकुडि़या पड़हा अखड़ा‚ रांची के कर्मठ कार्यकर्ता का लम्बी बिमारी के बाद 30 जुलाई 2021 को दोपहर 1.30 बजे पल्स हॉस्पिटल‚ रांची में निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी‚ दो बेटे एवं दो बेटियाँ छोड़ गये।

कुंड़ुख़ भाषा एवं तोलोंग सिकि लिपि के  प्रचार-प्रसार के लिए गांव-गांव में बोर्ड लगेंगे

सिसई/रांची: मंगलवार, दिनांक 29॰06॰2021 दिन मंगलवार को धुमकुड़िया धाम‚ सैन्दा सिसई गुमला के प्रांगन में कुंड़ुख धुमकुड़िया पड़हा समिति की बैठक गजेन्द्र उरांव की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे सम्पन्न हुई। इस बैठक में मटकु उरांव‚ परसु उरांव‚ बन्दे उरांव‚ जम्बुवा उरांव‚ चमरा उरांव‚ बिरेन्द्र उरांव‚ जुब्बी उरांव‚ धनेश्वर उरांव‚ पुन्ना उरांव‚ उमेश उरांव‚ विनोद उरांव एवं बुधराम उरांव उपस्थित थे। 
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि -
1॰ कुंड़ुख़ भाषा एवं तोलोंग सिकि लिपि का प्रचार-प्रसार सामाजिक स्तर पर किया जाए।