'वैश्विक औद्योगिकरण से आदिवासियों-मूलवासियों की भाषा-संस्कृति का क्षरण हुआ है'
दिनांक 26.10.2021 दिन मंगलवार को ग्रामगुरू रांची के सभागार डॉ. कामिल बुल्के पथ (पुरूलिया रोड रांची) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत झारखण्ड की नई शिक्षा नीति के विषय पर एक विचार गोष्ठी सम्पन्न हुई। इस विचार गोष्ठी में झारखण्ड क्रिसचियन्स माइनोरिटी एजूकेशन एसोशिएशन के माननीय अध्यक्ष‚ बिशप भिन्सेन्ट बरवा (सिमडेगा धर्मप्रांत‚ झारखण्ड)‚ महासचिव फा. एरेनियुस मिंज‚ माननीय सदस्य श्री शाण्डिल जी‚ सिस्टर सेलिन बड़ा (प्रधानाध्यापिका संत अन्ना‚ रांची)‚ सी.बी.सी.आई नई दिल्ली के सदस्य फादर डा. निकोलस बरला एवं अखिल भारतीय कुंड़ुख़ कत्थ तोलोंग सिकि प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष फा.